Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 इस महीने होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 इस महीने होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

Kia motors: कंपनी इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च करने वाली है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Kia motors: Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 इस महीने होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
i
Kia motors: Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 इस महीने होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
(फोटो-KiaTwitter)

advertisement

kia motors: दक्षिण कोरिया में कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी किआ कॉर्पोरेशन (Kia Motors) ने सोमवार को हुंइई मोटर ग्रुप के ईवी प्लेटफॉर्म पर अपने पहले इलेक्ट्रिक कार ईवी6 (EV6) के डिजाइन का खुलासा किया है. कंपनी इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च करने वाली है.

किआ ने एक बयान में कहा, यह हमारे अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है, जिसमें इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ ध्यान दिया गया है. कंपनी का कहना है कि आगे आने वाले समय में इसका विस्तार अन्य मॉडलों में भी किया जाएगा.

किआ की योजना साल 2026 तक सात इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने की है और ईवी6 इस क्रम में पहली मॉडल है. किआ के ग्लोबल डिजाइन सेंटर के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष करीम हबीब ने कहा, "ईवी6 के साथ हमारा मकसद बेहतरीन डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स को साथ लाना है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

kia motors: डिजाइन

Kia की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी की कंपनी ने इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन भी सामने आया है. इसके बाहरी डिजाइन में डे-टाइम रनिंग लाइट्स और मॉडल के डिजिटल टाइगर फेस के साथ यह काफी आकर्षक नजर आ रही है.

कार के फ्रंट जो ग्रिल है उसे कंपनी ने टाइगर नोज ग्रिल बताया है जो कार के इलेक्ट्रिफिकेशन होना दर्शा रही है. इंटीरियर डिजाइन की तरफ, ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म से लैस ईवी 6, पिछले किआ ईवी मॉडल की तुलना में स्पेस ज्यादा है.

सीमलेस हाई-टेक कर्व्ड हाई-डेफिनिशन ऑडियो विजुअल और नेविगेशन (AVN) स्क्रीन नए इंटीरियर का एक और आकर्षक एलिमेंट है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 km की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT