Home Tech and auto Lava Blaze NXT: 10000 से कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन, जानें शानदार फीचर्स?
Lava Blaze NXT: 10000 से कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन, जानें शानदार फीचर्स?
Lava ने अपना नया मोबाइल फोन Lava Blaze NXT लॉन्च कर दिया है
क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
i
Smartphone under 10,000
Image-Lava
✕
advertisement
कम कीमत में फोन खरीदने वाले लोगों के लिए मार्केट में एक बेहद सस्ता फोन आया है. Lava ने अपना नया मोबाइल फोन Lava Blaze NXT लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9299 रुपये है. आइये जानते हैं 10 हजार से कम कीमत वाले इस फोन में क्या खास है.
Lava Blaze NXT में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले आ रहा है. यह फोन 4 GB और 64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें 3GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है, जरूरत पड़ने पर टोटल रैम 7GB तक हो सकती है.
Image-Lava
कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट का प्रोसेसर ऑफर कर रही है. मोबाइल में LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
Image-Lava
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बैक पैनल पर मौजूद बाकी दोनों कैमरों के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी है. लेकिन, माना जा रहा है कि इनमें से एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक VGA कैमरा होने की संभावना है
Image-Lava
रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग के लिए फोन में USB-C पोर्ट दिया गया है.
Image-Lava
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है. 10 हजार से कम प्राइस में आने वाले इस फोन में कीमत के लिहाज से सभी फीचर्स बेहतर बताए जा रहे हैं.