Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Swift और Baleno के ब्रेक में खामी, मारुति ने वापस बुलाई ये कारें

Swift और Baleno के ब्रेक में खामी, मारुति ने वापस बुलाई ये कारें

जानिए- कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?
i
कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मारुति ने अपनी स्विफ्ट और बलेनो कारों के लिए सर्विस कैंपेन शुरू किया है. कंपनी ने नेक्सा वेबसाइट के जरिए इन दो कारों के यूजर्स के लिए एक सर्विस कैंपेन शुरू किया है. कंपनी का कहना है कि वह इन कारों के ब्रेक वैक्यूम होज में तकनीकी बदलाव करेगी.

मारुति ने नई स्विफ्ट और बलेनो की कुल 52,686 यूनिट को वापस बुलाने की घोषणा की है. ये सभी कारें एक दिसंबर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच बनी हैं. कंपनी के मुताबिक, इन कारों के ब्रेक वैक्यूम होज में खराबी का पता चला है. कंपनी का कहना है कि इस समस्या से प्रभावित कारों को 14 मई 2018 से रिकॉल करना शुरू किया जाएगा.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, दुनियाभर में वाहन कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल करती हैं, ताकि वे उन खराबियों को ठीक कर सकें, जिससे ग्राहकों को असुविधा हो सकती है. पुर्जों की जांच और उन्हें बदलने का काम मुफ्त किया जाएगा.

कहीं आपकी कार में भी तो नहीं है कोई खामी?

अगर आपके पास भी नई स्विफ्ट या बलेनो कार है. तो आप भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं.

सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको नई स्विफ्ट और बलेनो के रिकॉल से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इसमें नीचे की तरफ कंपनी ने एक लिंक दिया है, जिसमें कार के 14 डिजिट का चेसिस नंबर डालकर आप पता लगा सकते हैं कि आपकी कार इस समस्या से प्रभावित है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2018,10:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT