advertisement
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने गुरुवार, 18 अगस्त को अपनी नई कार लॉन्च कर दी है. इसका नाम अल्टो के10 (Alto K10) है. भारत में लॉन्च हुई इस हैचबैक कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होगी जो 5.83 लाख रुपये की कीमत में भी अलग फीचर्स के साथ मिलेगी. इसके फीचर्स देखकर यह कहा जा सकता है कि पुरानी जनरेशन मॉडल की अल्टो से अल्टो K10 पूरी तरह अलग है.
Maruti Suzuki Alto K10 किफायती सेगमेंट की कार है और इसका इंटीरियर भी बढ़िया है. इस कार को कुल छह वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें से चार मैन्युअल है और दो एएमटी में उपलब्ध होगी. लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि यह 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकेगी.
Alto K10 का STD वेरिएंट 3.99 लाख रुपये में उपलब्ध है, इसके अलावा, Alto K10 LXi 4.82 लाख रुपये, Alto K10 VXi 4.99 लाख रुपये और Alto K10 VXi+ 5.33 लाख रुपये. वहीं Alto K10 VXi में ऑटो गेयर शिफ्ट भी होगा जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये होगी और ऐसा ही Alto K10 VXI+ में 5.83 लाख रुपये में उपल्बध होगा.
न्यू ऑल्टो में 15 न्यू सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट्स के प्री टेंशनर्स और खूबियां मौजूद हैं. इसमें 4.5 मीटर का टर्निंग रेडियस होगा, जो इसकी टर्निंग कैपिसिटी को दर्शाती है.
इसमें 5वीं जनरेशन का हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म दिया गया है. इसमें 13 इंच के व्हील्स भी हैं, जो बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देने का काम करती हैं.
कंपनी ने इस कार के लॉन्च होने से पहले ही बुकिंग लेना शुरू कर दिया था. इसे ऑनलाइन 11,000 रुपये में बुक किया जा रहा है. कंपनी इसके साथ ही पुराने वर्जन Alto 800 को भी बाजार में बनाए रखने वाली है. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसके कई टीजर वीडियो जारी किए थे, जिनसे इसके कई फीचर्स की जानकारियां पहले ही सामने आ गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)