Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खरीदने जा रहे हैं नई कार, इनपर कर सकते हैं विचार

खरीदने जा रहे हैं नई कार, इनपर कर सकते हैं विचार

खस्ताहाल बाजार के बावजूद कार कंपनियां ग्राहकों को खींचने के लिए नई मॉडल्स लेकर उतर रही हैं

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
ह्युंडई की मिड-साइज लग्जरी सेडान इलांट्रा कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च के लिए तैयार है
i
ह्युंडई की मिड-साइज लग्जरी सेडान इलांट्रा कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च के लिए तैयार है
(फोटोः Netcarshow.com)

advertisement

पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है. गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, फिर भी ग्राहकों का मूड फिलहाल अच्छा नहीं लग रहा है.

इसके बावजूद अब त्यौहार का मौसम आने वाला है और कार निर्माता कई नए मॉडल्स के साथ तैयार हैं. कई नए कार मॉडल्स इस दौरान लॉन्च होने को ह

2019 में त्यौहार के इस वक्त में लॉन्च होने वाली कुछ खास कारों पर एक नजर

मारुति एस-प्रेस्सो

मारुति सुजुकी ने ये कार अपनी प्रतिद्वंदी रेनॉ की कार क्विड के मुकाबले में उतारी है. एंट्री लेवल की इस हैचबैक को एसयूवी जैसा स्टाइल दिया गया है. 2018 में ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो के दौरान ‘फ्यूचर कॉन्सेप्ट एस’ दिखाई गई थी.

2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश की गई फ्यूचर कॉन्सेप्ट एस को पेश किया था(फोटोः द क्विंट)

हालांकि हाल ही में एक यूजर अश्विनी ने यूट्यूब पर कुछ तस्वीरें लीक की थी, जिसमें मौजूदा कार का डिजाइन उस कॉन्सेप्ट कार से काफी अलग है.

एस-प्रेस्सो को 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये बीएस-6 मानकों के तहत बनाई गई है और इसमें 1 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाटा एल्ट्रोज

टाटा मोटर्स ने इसी साला जिनेवा मोटर शो में अपनी प्रीमियर हैचबैक टाटा एल्ट्रोज को पेश किया. त्यौहारी मौसम का फायदा उठाने के लिए कंपनी इसे दिवाली से ठीक पहले लॉन्च करेगी.

टाटा ने जिनेवा मोटर शो 2019 के दौरान एल्ट्रोज की झलक दिखाई(फोटोः टाटा मोटर्स)
माना जा रहा है कि एल्ट्रोज में 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल रेवोट्रॉन इंजन है, जो 1.5 लीटर के डीजल इंजन में भी आ सकता है. यही इंजन टाटा नेक्सन में भी है. उम्मीद है कि इसकी कीमत 6 से 9 लाख रुपये के बीच होगी.

टाटा हैरियर के भी नए वैरिएंट पर काम चल रहा है, जो 7 सीटों वाली होगी.

नई रेनॉ क्विड

फेसलिफ्ट के साथ पेश हो रही नई क्विड कुछ कुछ रेनॉ की ही City K-ZE जैसी ही होगी, जिसे शंघाई मोटर शो में दिखाया गया था(फोटोः Netcarshow.com)

Hyundai Elantra ह्युंडई इलांट्रा

ह्युंडई की मिड-साइज लगजरी सेडान इलांट्रा कुछ बदलाव के साथ लॉन्च के लिए तैयार है. हाल ही में नई इलांट्रा को भारत में गुप्त तरीके से ट्रायल के दौरान देखा गया. अगले कुछ हफ्तों में इसके लॉन्च की उम्मीद है.

नई इलांट्रा को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया(फोटोः Netcarshow.com)

इलांट्रा की टक्कर होगी श्कॉडा ऑक्टाविया, हॉन्डा सिविक और टोयोटा की कोरोला ऑल्टिस से. इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो बीएस-6 के मानकों तहत होगा.

कुछ और मॉडल्स

कमजोर बिक्री के बावजूद नए ग्राहकों की उम्मीद में पिछले महीने कार निर्माताओं ने कई नए मॉडल लॉन्च किए थे. रेनॉ ने अगस्त के आखिर में मल्टी पर्पस व्हीकल ‘ट्राइबर’ लान्च की. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5-7 लाख के बीच है.

ह्युंडई ने भी अपनी आई-10 सीरीज की नई कार ग्रैंड आई-10 नियॉस लॉन्च की, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच है.

मारुति सुजुकी ने भी एक्स एल 6 लॉन्च की, जो की अर्टिगा का ही बेहतर वर्जन है. इनके अलावा किया मोटर्स की सेल्टोस और एमजी की हेक्टर भी भारतीय बाजार में उतर चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT