Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maruti Suzuki XL6: मारुति सुजुकी XL6 लॉन्च हुई, जानें कीमत व फीचर्स

Maruti Suzuki XL6: मारुति सुजुकी XL6 लॉन्च हुई, जानें कीमत व फीचर्स

Maruti Suzuki XL6: नई Maruti XL6 में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल K15 डुअल जेट इंजन दिया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Maruti Suzuki XL6</p></div>
i

Maruti Suzuki XL6

(फोटो-Twitter)

advertisement

Maruti Suzuki XL6: मारुति सुजुकी इंडिया ने Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है, इस 6-सीटर कार में कई लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसे 11.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है.

Maruti Suzuki XL6: कीमत

कंपनी ने इस कार को 4 वैरिएंट्स में पेश किया है, इसमें सबसे कम कीमत Zeta के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये है. जबकि इसके ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपये है. इसके अलावा इसे Alpha, Alpha+ और Alpha+ Dual Tone में वैरिएंट में भी उतारा गया है. इस कार की अधिकतम एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपये है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maruti Suzuki XL6: पॉवरफुल इंजन

नई Maruti XL6 में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल K15 डुअल जेट इंजन दिया है. ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी. ये 103 bhp की मैक्स पॉवर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. कंपनी का दावा है कि नया K-Series इंजन 11.2% कम कार्बन उत्सर्जन करता है.

Maruti Suzuki XL6: फीचर्स

नई 2022 Maruti Suzuki XL6 में ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

2022 मारुति XL6 में 16 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. नई XL6 में फर्स्ट-इन-सेगमेंट 360 डिग्री कैमरा लगा है.

कार में एक बड़ा 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो स्मार्टप्ले प्रो स्टूडियो और इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स से ऑपरेट हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT