Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mi 10T और Mi 10T Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mi 10T और Mi 10T Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mi 10T, Mi 10T Pro: दोनों फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी. 

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
Mi 10T और Mi 10T Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीर्चस
i
Mi 10T और Mi 10T Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीर्चस
null

advertisement

Mi 10T, Mi 10T Pro price in india: Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन Mi 10T और Mi 10T को पेश किया है. Mi 10टी और Mi 10टी प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. दोनों फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 16 अक्टूबर से Mi.com, Flipkart और Mi Home स्टोर्स पर शुरू होगी.

Mi 10T: कीमत

Mi 10T स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये जबकि 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लैक और लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Mi 10T Pro: कीमत

Mi 10T Pro स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है, यह फोन सिर्फ 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन ऑरोरा ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mi 10T: फीचर

  • डुअल सिम Mi 10टी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है.
  • फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+(1,080x2,440 पिक्सल) डिस्प्ले है.
  • स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम हैं.
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो के लिए Mi 10T में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
  • फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
  • Mi 10टी स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है. यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • फोन का डाइमेंशन 165.1x76.4x9.33 मिलीमीटर है और वजन 216 ग्राम.

Mi 10T Pro: फीचर

  • Mi 10टी डुअल-सिम Mi 10T Pro हैंडसेट भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 के साथ आता है.
  • फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,440 पिक्सल) डिस्प्ले है.
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं.
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. Mi 10T Pro में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • Mi 10T Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं 128 जीबी और 256 जीबी. फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
  • स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
  • Mi 10टी प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है. यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.1x76.4x9.33 मिलीमीटर है और वजन 218 ग्राम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2020,07:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT