Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नकली चार्जर या हीट...मोबाइल के साथ ऐसी 6 गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं

नकली चार्जर या हीट...मोबाइल के साथ ऐसी 6 गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं

Mobile Blast: मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, प्रोसेसर ओवरलोडिंग, नकली चार्जर इस्तेमाल करने से फोन ब्लास्ट हो सकता है

प्रतीक वाघमारे
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mobile Blast: फोन की बैटरी फटने से जा सकती है जान, इन सात गलतियां बचें</p></div>
i

Mobile Blast: फोन की बैटरी फटने से जा सकती है जान, इन सात गलतियां बचें

फोटो- पिक्साबे 

advertisement

बरेली में चार्जिंग के वक्त फोन ब्लास्ट होने से छोटी बच्ची की मौत हो गई. एक दिन पहले दिल्ली में भी फोन की बैटरी फटने से एक महिला की जान चली गई. पिछले साल भारत के अलावा दूसरे देशों से भी ऐसी 4 घटनाएं सामने आईं. ऐसे में समझते हैं कि ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है.

मोबाइल फोन में विस्फोट क्यों होता है?

मोबाइल में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, प्रोसेसर ओवरलोडिंग और किसी दूसरी कंपनी के फोन का चार्जर इस्तेमाल करने से ब्लास्ट का डर ज्यादा होता है. मोबाइल में विस्फोट उसकी बैटरी के कारण होता है. अगर बैटरी को बाहर से कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी वजह से भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन गलतियों से बचें

  • कई लोगों को रातभर फोन को चार्ज करने की आदत होती है लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल फोन अगर ज्यादा गर्म हो जाए तो भी उसके विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है. रातभर चार्ज करने से या ज्यादा देर तक चार्ज करने से फोन में हीट बढ़ जाती है और इसकी वजह से ब्लास्ट हो सकता है.

  • ध्यान रहे मोबाइल का हीट होना केवल ओवर चार्ज करने की वजह से ही नहीं होता है बल्कि धूप में फोन को छोड़ने की वजह से भी हो सकता है जो ब्लास्ट की वजह बन सकता है. कई लोग धूप में कार खड़ी कर देते हैं और मोबाइल को कार में ही छोड़ देते हैं.

  • हमेशा अपने फोन की कंपनी का ही चार्जर का इसतेमाल करे. दूसरी कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल करने से उसका असर बैटरी पर पड़ता है जो फिर विस्फोट का कारण बन सकता है. नकली चार्जर इस्तेमाल करने से भी बचें.

  • प्रोसेसर ओवरलोड होना भी एक वजह है. जब आप फोन की क्षमता से बड़े गेम्स खेलते हैं या कई सारे एप्स का एकसाथ इस्तेमाल करते हैं तब प्रोसेसर ओवरलोड हो जाता है. कई बार फोन चार्ज करते वक्त भी लोग मोबाइल का काफी इस्तेमाल करते हैं. इससे भी बचना चाहिए.

  • कई बार फोन की बैटरी पानी में गीले होने की वजह से भी ब्लास्ट हो सकती है. इसलिए फोन ऐसा खरीदे जो वाटरप्रूफ हो. पानी की वजह से बैटरी गड़बड़ हो जाती है और उसमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है.

  • मोबाइल फोन को जब बाहर से नुकसान पहुंचता हैं तो कई बार उसकी बैटरी को भी नुकसान पहुंच जाता है, और फिर वो विस्फोट की वजह बनता है. इसलिए फोन की ज्यादा केयर करे उसे डैमेज होने से बचाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT