Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Moto G34 5G: मोटो का 10 हजार से कम कीमत में बड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्‍च, जानें फीचर्स

Moto G34 5G: मोटो का 10 हजार से कम कीमत में बड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्‍च, जानें फीचर्स

Moto G34 5G: फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी और 2MP का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

अंशुल जैन
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Moto G34 5G</p></div>
i

Moto G34 5G

(फोटो-ट्विटर)

advertisement

Moto G34 5G Launched Price, Specifications: मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G34 5G लॉन्‍च कर दिया है, मोटोरोला ने ये लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में उतारा है, इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट मिलता है जो अच्छा परफॉरमेंस करता हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी और 2MP का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP58 की रेटिंग मिलती है.

Moto G34 5G price in India

Moto G34 5G का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हैं, वहीं 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. ऑफर की बात करें तों कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दे रही है, यह डिवाइस चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर्स में उपलब्ध होगी. Moto G34 5G की सेल 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट व रिटेल स्‍टार्स पर शुरू होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Moto G34 5G specifications

  • Moto G34 5G स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, कंपनी एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड के अलावा 3 साल के सिक्‍योरिटी पैच की बात भी कह रही है.

  • फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, डिस्‍प्‍ले में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है.

  • स्‍मार्टफोन 8GB रैम से लैस है साथ ही स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर इसमें लगाया गया है.

  • मोटो का कहना है कि फोन के खाली स्‍टोरेज के दम पर मेमरी को 16 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है.

  • Moto G34 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है इसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है साथ में 2 एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है.

  • फोन में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है.

  • Moto G34 5G में 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्‍लूटूथ, FM रेडियो, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी हैं.

  • साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है फोन में डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर्स हैं जो डॉल्‍बी एटमॉस साउंड टेक्‍नॉलजी को सपोर्ट करते हैं.

  • Moto G34 5G में 5,000mAh की बैटरी है यह 20W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT