Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Maruti Celerio ₹ 4.99 लाख में लॉन्च हुई, 26.68kmpl का देगी माइलेज

New Maruti Celerio ₹ 4.99 लाख में लॉन्च हुई, 26.68kmpl का देगी माइलेज

Maruti Suzuki Celerio 2021: कार में 998cc K10C 3 Cylinder इंजन दिया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>New Maruti Suzuki Celerio 2021 launch</p></div>
i

New Maruti Suzuki Celerio 2021 launch

(फोटो-मारुती ट्विटर)

advertisement

New Maruti Suzuki Celerio 2021 launch: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सेलेरियो के नए अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत ₹4.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो ₹6.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी का दावा है नई सेलेरियो पेट्रोल फ्यूल एफिशिएंट कार है जिसका औसत माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है.

नई Celerio फायर रेड, स्पीडी ब्लू, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और कैफीन ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश की गई है. मारुति सुजुकी ने कहा कि वह अपने 2021 सेलेरियो पोर्टफोलियो में CNG ट्रिम भी जोड़ेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maruti Suzuki Celerio 2021 कार के फीचर्स

  • New Celerio 2021 में 7 इंच का टचस्क्रीन कंसोल दिया गया है.

  • स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन

  • ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं.

  • कार में 5 सीट दी गई है.

  • लगेज कैपिसिटी 313 लीटर दी गई है.

  • कार के फ्यूल टैंक की क्षमता 32 लीटर है.

  • कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दी गई है.

  • कार के फ्रंट में डिस्क और बैक में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है.

इंजन व साइज

कार में 998cc K10C 3 Cylinder इंजन है. इसका इंजन 49 kW @ 5500 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 89 Nm @ 3500 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. कार का ग्रॉस वजन 1260 kg है. नई सेलेरियो की कुल लंबाई 3695 mm और चौड़ाई 1655 mm और 1555 mm है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT