advertisement
दुनियाभर में न्यू यॉर्क टाइम्स, गार्डियन, CNN जैसे इंटरनेशनल न्यूज आउटलेट की वेबसाइट लगभग एक घंटे तक डाउन रहीं. इन्हें खोलने पर एरर 503 या कनेक्शन फेलियर आया. कई सोशल मीडिया यूजर ने इस दिक्कत को ट्विटर पर शेयर किया है. कई जगहों पर नेटफ्लिक्स, रेडिट, जैसी पॉपुलर वेबसाइट भी नहीं खुल रही हैं. इस दिक्कत के लिए फास्टली का सर्वर डाउन होना जिम्मेदार बताया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि फास्टली के डाउन होने की वजह से व्हाइट हाउस, यूके सरकार समेत कई सरकारी वेबसाइट भी नहीं खुल पाईं.
फास्टली ने अपनी वेबसाइट पर आउटेज की इस दिक्कत की पुष्टि की थी. वेबसाइट पर कहा गया, "हम अभी हमारी CDN सेवाओं पर हुए संभावित प्रभाव की जांच कर रहे हैं."
CDN प्रॉक्सी सर्वर की तरह काम करता है. मीडिया कंटेंट आपके सबसे करीबी CDN सर्वर पर कैशे किया जाता है, जिससे बार-बार उसे ओरिजिनल सर्वर से लाना न पड़े और वेब पेज का लोडिंग टाइम घट जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)