Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 OnePlus बैंड लॉन्च 14 दिन की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और फीचर्स 

OnePlus बैंड लॉन्च 14 दिन की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और फीचर्स 

One Plus Fitness Band: इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, नेवी और टैंगरीन ग्रे में उपलब्ध होगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
OnePlus बैंड लॉन्च 14 दिन की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और फीचर्स
i
OnePlus बैंड लॉन्च 14 दिन की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और फीचर्स
(फोटो-OnePlus Twitter)

advertisement

One Plus Fitness Band: वनप्लस (One Plus) फिट्नेस बैंड (Fitness Band) की सेल भारत में 13 जनवरी से शुरू हो रही है. वनप्लस का बैंड AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है जो टच इनपुट को स्पोर्ट करता है. ये बैंड ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग को भी स्पोर्ट करता है.

अपनी फिटनेस और हैल्थ का ध्यान रखने वाले यूजर्स के लिए, वनप्लस बैंड एक नए वनप्लस हैल्थ ऐप (One Plus Health App) के साथ काम करता है जो यूजर्स को उनकी डेली एक्टिविटी, हार्ट रेट और स्लीप डेटा को ट्रैक करने की परमिशन देता है.

One Plus बैंड की कीमत

भारत में वनप्लस बैंड की कीमत 2,499 रुपये है. वनप्लस के फिटनेस बैंड की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी. वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स, और पार्टनर आउटलेट से आप इस बैंड को खरीद पाएंगे. वहीं अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, नेवी और टैंगरीन ग्रे में उपलब्ध होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

One Plus बैंड के स्पेसिफिकेशन

  • वनप्लस बैंड में 126x294 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. यह मल्टीपल सेंसर के साथ आता है जिसमें एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, three-axis accelerometer और जाइरोस्कोप (gyroscope), और एक ऑप्टिकल हार्ट-रेट सेंसर शामिल हैं.
  • वनप्लस ने 13 एक्सरसाइज मोड्स भी दिए हैं, जो कि आउटडोर रन, इंडोर रन, फैट बर्न रन, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइक्लिंग, एलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, योगा और फ्री ट्रेनिंग हैं.
  • वनप्लस बैंड एक 100mAh की बैटरी पैक करता है जिसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, बैंड मेजरमेंट 40.4x17.6x11.95mm है और वजन 22.6 ग्राम है.
  • वनप्लस बैंड IP68 सर्टिफिकेशन और 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है. इसे Dust प्रोटेक्शन के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है.
  • वनप्लस बैंड शुरू में कम से कम एंड्रॉइड 6.0 पर चलने वाले डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है. कंपनी का यह भी दावा है कि बैंड वनप्लस फोन के साथ 'बेस्ट एक्सपीरियंस' प्रदान करता है. इसमें ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी है.
  • कम्पेटिबल स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर, वनप्लस बैंड रियल-टाइम मैसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, कॉल रिजेक्शन, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और रिमोट कैमरा शटर बटन प्रदान करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT