Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oppo आज पेश करेगी F21 Pro स्मार्टफोन, यहां देखें लाइव इवेंट, जानें संभावित कीमत

Oppo आज पेश करेगी F21 Pro स्मार्टफोन, यहां देखें लाइव इवेंट, जानें संभावित कीमत

Oppo F21 pro series: Oppo F21 Pro में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oppo F21 Pro Smartphone</p></div>
i

Oppo F21 Pro Smartphone

(फोटो-Oppo Twitter)

advertisement

Oppo F21 Pro Smartphone Launch Date: ओप्पो F-सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Oppo F21 Pro आज लॉन्च कर रहा है. Oppo का यह फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है. फोन के खाली स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके इसकी रैम को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Oppo F21 Pro में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है.

OPPO F21 Pro स्मार्टफोन के इवेंट की लाइव स्ट्रीम आप कंपनी के YouTube चैनल पर देख पाएंगे. इस इवेंट को आप शाम 5 बजे लाइव देख सकेंगे. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का पेज लाइव कर दिया है.

Oppo F21 Pro की भारत में संभावित कीमत

Oppo F21 Pro की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार OPPO F21 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये हो सकती है. वहीं सीरीज के 5G मॉडल की कीमत 25,990 रुपये हो सकती है, यह वेरिएंट भी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा.

कंपनी इस पर प्री-बुकिंग ऑफर दे रही है. HDFC, Standard Charted, ICIC जैसे बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही यूजर्स नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी इस फोन की कीमत का खुलास अपने लॉन्च इवेंट में कर सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Oppo F21 Pro में मिलने वाले संभावित फीचर्स

  • Oppo F21 Pro में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.

  • हैंडसेट के 4G वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि 5G वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 695 मिलेगा.

  • Oppo F21 Pro में 64MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.

  • Oppo F21 Pro में 128GB का UFS 2,2 इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

  • कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G LTE, Wi-Fi ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.

  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

  • फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W की Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

  • हैंडसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा, इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT