Home Tech and auto Oppo Reno 10x हुआ लॉन्च, ट्रिपल कैमरे के साथ ये फीचर हैं खास
Oppo Reno 10x हुआ लॉन्च, ट्रिपल कैमरे के साथ ये फीचर हैं खास
आइये जानते हैं OPPO Reno 10 x की खासियत के बारे में..
क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
i
Oppo Reno 10x Price in India: Oppo Reno 10x हुआ लॉन्च, ट्रिपल-कैमरा के साथ ये फीचर हैं खास
null
✕
advertisement
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना नया फोन Oppo Reno भारत में लॉन्च कर दिया है. मंगलवार को Oppo ने रेनो सीरीज के दो मॉडल से पर्दा हटाया. ये दो मॉडल हैं Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom Edition. हालांकि ये दोनों मॉडल चीन और यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं.
इस फोन पर इसलिए भी सबकी नजर है, क्योंकि इसके कैमरे में हाइब्रिड जूम है. हाइब्रिड जूम में दिए गए ट्रिपल कैमरा के साथ लंबी दूरी से भी हाई क्वालिटी की तस्वीरें खींची जा सकती हैं. साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर भी दिया गया है, जो रात में भी हाई क्वालिटी की 10x जूम तस्वीरें खींचने की सुविधा देता है.
ये दोनों ही स्मार्टफोन मंगलवार को दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च हुआ है. इस लॉन्च इवेंट को Oppo India की ऑफिशियल वेबसाइट या Oppo India के ऑफिशियल Youtube चैनल पर देख सकते हैं.
दोनों फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन?
आइये जानते हैं OPPO Reno 10 x की बाकी खासियत के बारे में:
Oppo Reno 10x Zoom Edition
बेस वेरिएंट - 6GB रैम और 128GB स्टोरेज
8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
अपग्रेडेड VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग
6.6'' डिस्प्ले
4,065mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी
स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप
48-मेगापिक्सल प्राइमरी, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रॉ-वाइड सेंसर और 13-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप स्टाइल 10X जूम लेंस दिया गया है
Qualcomm Snapdragon 855
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Oppo Reno
इसमें सिर्फ एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है
स्टैंडर्ड वैरिएंट में 3,765mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी
6.4'' डिस्प्ले
बैक कैमरा 48MP & 5MP
16 मेगापिक्सेल AI ब्यूटी कैमरे में फ्रंट-फेसिंग सॉफ्ट लाइट