Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pixel 6, Pixel 6 Pro स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा, लाइव स्ट्रीम यहां इस समय देखें

Pixel 6, Pixel 6 Pro स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा, लाइव स्ट्रीम यहां इस समय देखें

Pixel 6, Pixel 6 Pro Phones: Pixel 6 और Pixel 6 Pro में गूगल का अपना Tensor प्रोसेसर दे सकता है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Google Pixel 6, Pixel 6 Pro</p></div>
i

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro

(फोटो-गूगल ट्विटर)

advertisement

Google Pixel 6 Series Launch Event: Google आज एक ईवेंट के जरिए अपनी Pixel 6 सीरीज के जरिए दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इसमें एक Google Pixel 6 और दूसरा Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन है.

गूगल के इन नए स्मार्टफोन्स में कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. Google के इस फोन में गूगल अपना खुद का Tensor प्रोसेसर दे सकता है. Pixel 6 Pro ट्रिपल रियर कैमरा और Pixel 6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के दिया जा सकता.

Google Pixel 6 सीरीज लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहा कब देखें

आप इस ईवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप Google का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे देख पाएंगे. यूजर्स इस इवेंट का लाइव कंपनी के इवेंट पेज और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते है. इसके अलावा मेड बाय गूगल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की भारत में संभावित कीमत

गूगल के इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार, Google Pixel 6 की कीमत EUR 649 (लगभग 56,200 रुपये) होगी, जबकि Pixel 6 Pro की कीमत EUR 899 (लगभग 77,900 रुपये) हो सकती है.

यूएस में, Google Pixel 6 की कीमत 128GB मॉडल के लिए $ 599 (लगभग 45,900 रुपये) रखी गई है, जबकि Google Pixel 6 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए $ 898 (लगभग 67,500 रुपये) है.

Google Pixel 6 सीरीज में खास फीचर्स

  • Pixel 6 और Pixel 6 Pro में गूगल का अपना Tensor प्रोसेसर दे सकता है.

  • Pixel 6 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकती है.

  • Pixel 6 में 6.4-इंच OLED डिस्प्ले दी जा सकती है.

  • दोनों स्मार्टफोन Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.

  • फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन्स में 50MP प्राइमरी कैमरा होगा, साथ ही एक 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा.

  • वहीं, Pixel 6 Pro में 4X ऑप्टिकल जूम वाला एक एडिशनल कैमरा मिलेगा.

  • गूगल के इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT