Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Poco M4 Pro 5G, 15 फरवरी को लॉन्च होगा, जानें कीमत व फीचर्स

Poco M4 Pro 5G, 15 फरवरी को लॉन्च होगा, जानें कीमत व फीचर्स

Poco M4 Pro 5G: पोको का नया स्मार्टफोन एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Poco M4 Pro 5G</p></div>
i

Poco M4 Pro 5G

(फोटो-Poco)

advertisement

Poco ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G की लॉन्चिंग डेट जारी कर दी है. पोको का नया स्मार्टफोन एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. पोको एम4 प्रो 5जी फोन को ग्लोबल मार्केट में नवंबर में लॉन्च किया गया था. यह फोन Redmi Note 11 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसकी चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.

Poco M4 Pro 5G संभावित कीमत

Poco M4 Pro 5G की यूरोप में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 229 EUR (लगभग 19,500 रुपये) है. वहीं फोन के 6GB + 128GB स्‍टोरेज वाले फोन की कीमत 249 EUR (लगभग 21,200 रुपये) है.

यह स्मार्टफोन कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है. रिपोर्टस के अनुसार पोको एम4 प्रो 5जी फोन की भारतीय कीमत इसी के आसपास हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Poco M4 Pro 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन

  • पोको एम4 प्रो 5जी MIUI 12.5 के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है.

  • फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है.

  • फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 810 SoC प्रोसेसर मौजूद है.

  • 6GB तक रैम है, जिसे डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.

  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री लेंस के साथ है.

  • सेल्‍फी कैमरे के तौर पर फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है.

  • फोन में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं.

  • फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT