advertisement
क्विंटाइप टेक्नोलॉजिज को IFFL AMC से सीरीज A में 25 करोड़ रुपए का निवेश मिला है. क्विंटाइप एक स्टार्टअप है जो डिजिटल प्रकाशकों को कंटेंट बनाने, उसे प्रसारित करने और मॉनिटाइज करने के लिए एक दमदार प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है. क्विंटाइप के कारण डिजिटल प्रकाशकों को ऐसा कंटेंट और सब्सक्रिप्शन सिस्टम मिल सका है जो इससे पहले सिर्फ सबसे बड़े मीडिया संगठनों के ही पास था.
क्विंटाइप के सीईओ चिरदीप शेट्टी ने कहा, “दुनिया भर की मीडिया कंपनियां और कंटेंट क्रिएटर 'डिजिटल-फर्स्ट' रणनीति की ओर बढ़ रहे हैं और कोरोना महामारी ने इस बदलाव को और तेजी दी है. क्विंटाइप की टीम का फोकस रहा है बेहतरीन प्रोडक्ट बनाना, ताकि हम दुनिया भर के पब्लिशर्स को शानदार सपोर्ट दे सकें. हम टेक्नोलॉजी पर खूब मेहनत करते हैं ताकि पब्लिशर्स अपने दर्शकों के लिए बेहतर कंटेंट बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें. ”
चिरदीप शेट्टी ने निवेश पर कहा,
IIFL AMC के सीनियर मैनेजिंग पार्टनर प्रशस्त सेठ ने कहा, “क्विंटाइप, अपने प्रोडक्ट के साथ, डिजिटल कंटेंट और पब्लिशिंग स्पेस की बढ़ोतरी में तेजी लाने के लिए तैयार है. यह कंटेंट बनाने वालों को आसानी से डिजिटल बनने में मदद करता है. उन्हें सैकड़ों बिल्ट-इन-फीचर देता है ताकि वो आसानी से कंटेंट बना सकें, उसे डिस्ट्रीब्यूट और मॉनिटाइज कर सकें.
प्रशस्त सेठ बताते हैं,
मीडिया उद्यमी और स्टार्टअप के शुरुआती निवेशक राघव बहल और रितु कपूर ने कहा,
वो आगे कहते हैं, “हमने डिजिटल पब्लिशिंग टेक में छाप छोड़ने को उत्सुक कुछ असाधारण प्रोफेशनल्स के एक ग्रुप को शुरुआती पूंजी दी. क्विंटाइप की शुरुआती सफलताओं का ही नतीजा है कि दुनिया भर के 70 पब्लिशर अब इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. हमें खुशी है कि क्विंटाइप अब शुरुआती निवेश के बाद अगले दौर में जा रही है. इसे हमारी तमाम शुभकामनाएं हैं और हम अपना संकल्प भी दोहराते हैं कि जब तक ये सही मायने में वैश्विक स्तर पर नहीं पहुंच जाती, तब तक हम अपना समर्थन जारी रखेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)