Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RailTel ने 4 हजार स्टेशनों पर शुरू की प्रीपेड Wi-Fi सर्विस

RailTel ने 4 हजार स्टेशनों पर शुरू की प्रीपेड Wi-Fi सर्विस

RailTel Prepaid Wi-Fi Service: इस डेटा योजना के तहत यूजर्स अपनी जरुरत के हिसाब से प्लान चुन सकते है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:


(फोटो: iStock/Altered by Quint Hindi)
i
(फोटो: iStock/Altered by Quint Hindi)
RailTel Prepaid Wi-Fi Service: RailTel ने 4 हजार स्टेशनों पर शुरू की प्रीपेड Wi-Fi सर्विस 

advertisement

RailTel Prepaid Wi-Fi Service: भारतीय रेल के सार्वजनिक उद्यम रेलटेल (RailTel) ने रेलवे स्टेशनों प्रीपेड वाई सेवा (Prepaid Wi-Fi Service) शुरू की है. इसके तहत फिलहाल देश के 4,000 रेलवे स्टेशनों पर यात्री पहले भुगतान करके हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकेंगे.

RailTel पहले से ही देश के 5,950 स्टेशनों को फ्री Wi-Fi सेवा दे रहा है जिसका इस्तेमाल कोई भी स्मार्टफोन धारक कर सकता है. इसके लिए उपयोक्ता को OTP आधारित सत्यापन कराना पड़ता है.

इंटरनेट पहले 30 मिनट फ्री

नई प्रीपेड योजना के तहत उपयोक्ता रोजाना अधिकतम 30 मिनट के लिए 1एमबीपीएस (1 Mbps speed) की स्पीड पर इंटरनेट का उपयोग कर सकता है. इसके बाद 34 Mbps स्पीड तक के लिए उपयोक्ता को भुगतान करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RailTel Prepaid Wi-Fi Service: Wi-Fi रिचार्ज प्लान

  • एक दिन के लिए 10 रुपये में 5 GB डेटा.
  • एक दिन के लिए 10 रुपये में 10 GB.
  • पांच दिन की वैलिडिटी के साथ 20 रुपये में 10 GB.
  • पांच दिन की वैलिडिटी के साथ 30 रुपये में 20 GB.
  • 10 दिन की वैलिडिटी के साथ 40 रुपये में 20 GB.
  • 10 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 रुपये में 30 GB.
  • 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 70 रुपये में 60 GB डेटा का उपयोग किया जा सकता है.

ऐसे कर सकते हैं पेमेंट

इस डेटा योजना के तहत यूजर्स अपनी जरुरत के हिसाब से प्लान चुन सकते है. प्रीपेड भुगतान के लिए नेट-बैंकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड किसी का भी उपयोग किया जा सकता है. महामारी से पहले हर महीने करीब तीन करोड़ लोग इस योजना का उपयोग कर रहे थे. हालात सामान्य होने और यात्रियों की संख्या पहले की तरह होने पर प्रीपेड वाईफाई सेवा से 10-15 करोड़ रूपये वार्षिक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT