Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Realme ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

Realme ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

Realme Narzo launch: फोन की सेल 28 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट Amazon व अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से शुरू होगी.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Realme Narzo 50A Prime</p></div>
i

Realme Narzo 50A Prime

(फोटो-Realme Twitter)

advertisement

Realme Narzo 50A Prime: रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50A Prime लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की Narzo सीरिज का नया एडिशन है. फोन में ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. फोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 600 निट्स तक ब्राइटनेस देती है. यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Flash Black और Flash Blue में उपलब्ध होगा. फोन की सेल 28 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट Amazon व अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से शुरू होगी.

Realme Narzo 50A Prime की कीमत

Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. वहीं 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Realme Narzo 50A Prime के स्पेसिफिकेशन

  • Realme Narzo 50A Prime में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408x1080 पिक्सल और 600 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट है.

  • स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R Edition पर काम करता है.

  • स्मार्टफोन में 12nm ऑक्टा कोर Unisoc T612 SoC प्रोसेसर और ARM Mali-G57 GPU दिया गया है.

  • स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

  • स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ तीसरा कैमरा दिया गया है.

  • सेल्फी व वीडियों के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

  • स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT