advertisement
Redmi 10A Launch in India: Redmi 10A स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स दिए है. फोन octa-core MediaTek Helio G25 प्रोसेसर, 13MP का AI कैमरे से लैस है. इस फोन में आपको एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए स्लॉट भी दिया गया है.
Redmi 10A के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8,499 रुपये में पेश किया गया है. वहीं इसके 4GB RAM + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,499 रुपये में पेश किया गया है.
रेडमी 10ए फोन को तीन कलर ऑप्शन Shadow Black, Smoke Blue और Moonlight Silver में पेश किया गया हैं. लॉन्च के बाद रेडमी 10ए 26 अप्रैल से Amazon पर उपलब्ध होगा.
Redmi 10A में 6.53 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) Sunlight डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
इस फोन में आपको 400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा फोन Octa-core MediaTek Helio G25 प्रोसेसेर से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का AI प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है.
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है.
फोन में Night mode, Pro mode, Time-lapse, Portrait mode और HDR control जैसे कैमरा फीचर्स है.
फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 10W चार्जिंग स्पीड आती है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.
फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक कैमरा पैनल पर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)