Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Redmi Note 11S, Redmi Band Pro और Redmi Smart TV आज होंगे लॉन्च, देखें डिटेल

Redmi Note 11S, Redmi Band Pro और Redmi Smart TV आज होंगे लॉन्च, देखें डिटेल

Redmi Note 11S: Redmi Note 11 और Redmi Note 11S में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Redmi Note 11S</p></div>
i

Redmi Note 11S

(फोटो-Redmi Note 11S)

advertisement

Redmi भारत में आज अपने मेगा इवेंट के जरिए Redmi Note 11S, Redmi Note 11 4G, Redmi Smart TV X43 और Redmi Smart Band Pro लॉन्च करने जा रही है. इसमें Redmi Note 11 Series की दो डिवाइस है, जिसमें 108MP का कैमरा, 33W फास्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी है.

रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन के अलावा कंपनी पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Band के अपग्रेडेड वर्जन Redmi Band Pro को भी पेश करेगी, साथ ही Redmi Smart TV X43 लॉन्च करेगी.

Redmi Note 11 Series Launch Event

रेडमी नोट 11 सीरीज स्मार्टफोन, Redmi Smart TV X43 और Redmi Band Pro का लॉन्च इवेंट आज 9 फरवरी को दिन के 12 बजे आयोजित किया जाएगा. इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल और YouTube चैनल के माध्यम से Live Stream किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Redmi Note 11 Series के फीचर्स

  • Redmi Note 11 और Redmi Note 11S में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

  • फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

  • इन दोनों फोन के डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

  • रेडमी नोट 11 सीरीज के इन दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 33W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी और MIUI 13 का सपोर्ट मिलेगा.

  • Redmi Note 11S में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा.

  • इस फोन में IP53 की रेटिंग मिलेगी, जो फोन को स्प्लैश प्रुफ बनाती है.

  • Redmi Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोससर मिलेगा.

  • दोनों ही फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगा.

  • दोनों फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का प्रोट्रेट और मैक्रो सेंसर है.

  • सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.

  • फोन में USB Type C, Bluetooth 5.0, Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.

Redmi Note 11 Series की संभावित कीमत

रिपोर्टस के अनुसार Redmi Note 11 Series के दोनों डिवाइसेज की कीमत 13,999 रुपये से लेकर 17,999 रुपये के बीच हो सकती है.

Redmi Smart TV X43

Redmi Smart 4K TV में कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते है. इसमें 4K पैनल का इस्तेमाल किया गया है. Redmi Smart 4K TV में HDR सपोर्ट है और ये 30W स्पीकर्स के साथ आता है. इसके साथ Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है. इसमें Android सपोर्ट भी है और साथ ही शाओमी का अपना कस्टम टीवी ओएस PatchWall OS दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Feb 2022,09:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT