Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Redmi Note 11T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi Note 11T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi Note 11T: इस फोन पर कंपनी लॉन्च ऑफर के तौर पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Redmi Note 11T</p></div>
i

Redmi Note 11T

(फोटो-Redmi ट्विटर)

advertisement

Redmi Note 11T को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया हैं. Redmi Note 11 सीरीज के इस फोन की शुरुआती कीमत 16999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.

Redmi Note 11T 5G को ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री 7 दिसंबर से शुरू होगी. ये स्मार्टफोन Amazon India व शाओमी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इस फोन पर कंपनी लॉन्च ऑफर के तौर पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसके लिए आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Redmi Note 11T: कीमत

  • 6GB रैम 64GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.

  • 6GB रैम 128GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.

  • 8GB रैम 128GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.

Redmi Note 11T: स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

  • Redmi Note 11T में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.

  • ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है.

  • फोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है.

  • इसमें रैम बूस्टर फीचर दिया है जिसे कंपनियां वर्चुअल रैम के तौर पर देती हैं.

  • Redmi Note 11T में डुअल रियर कैमर हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है.

  • फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

  • Redmi Note 11T में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है.

  • हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

  • फोन में 5G समेत दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. Redmi Note 11T में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT