Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio Recharge Plan: यूजर्स को कंपनी की सौगात, लॉन्च किए सस्ते प्लान

Jio Recharge Plan: यूजर्स को कंपनी की सौगात, लॉन्च किए सस्ते प्लान

मुकेश अंबानी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान ALL In One (आल इन वन) लॉन्च किया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Jio Recharge Plan: जियो कंपनी ने नए प्लान को लॉन्च किया है.
i
Jio Recharge Plan: जियो कंपनी ने नए प्लान को लॉन्च किया है.
(फोटो: JIO)

advertisement

जियो फोन (Jio Phone) की सफलता के बाद मुकेश अंबानी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान ‘ALL In One’ (ऑल इन वन) लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत जियो फोन कस्टमर्स 75-185 रुपए के बीच का रिचार्ज करा सकेंगे. कंपनी ने नए प्लान के तहत जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन जियो नेटवर्क पर 500 मिनट की कॉलिंग सुविधा केवल 75 रुपए के रिचार्ज पर देने की पेशकश की है. इसके अलावा इस रिचार्ज पर जियो फोन यूजर्स को हर महीने 3 जीबी डेटा भी मिलेगा.

जियो के नए रिचार्ज प्लान्स

वहीं 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए के रिचार्ज पर जियो फोन यूजर्स को क्रमश: 14 जीबी, 28 जीबी और 56 जीबी प्रति महीने डेटा मिलेगा. जियो कंपनी के मुताबिक, वह अपने ग्राहकों को बाकी कंपनियों की तुलना में 25 गुना बेहतर वैल्यू पैक दे रही है.

जियो का नया प्लान.फोटो- Jio
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टैरिफ प्लान्स

हाल ही में जियो ने नए टैरिफ प्लान्स को लॉन्च किया था, जिनकी कीमतें 222 रुपए, 333 रुपए, 444 रुपए और 555 रुपए हैं. इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है.

ALL In One प्लान्स में क्या है खास?

जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है.(फोटो- जियो)

कंपनी के मुताबिक, जियो फोन कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया ‘ऑल इन वन’ प्लान सिंपल है. इसके अलावा इस प्लान की कीमतें काफी कम हैं. वहीं कंपनी ने इस प्लान को ‘बेस्ट इन क्लास’ प्लान भी करार दिया है. कंपनी का कहना है कि इस प्लान को अनलिमिटेड ऑफर के तहत मार्केट में लाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT