advertisement
एयरटेल, वोडाफोन और रिलांयस जियो जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्रीपेड प्लान लेकर आ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं, जिसके चलते अपना समय बीताने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को कॉलिंग से ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ रही है. एयरटेल, वोडाफोन और रिलांयस जियो ने ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए 200 रुपए से भी कम में कुछ शानदार प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान उतारे हैं. अगर आप भी कम दामों में अच्छे डेटा प्लान की तलाश में हैं, तो जानिए ये कुछ शानदार प्लान.
वोडाफोन ने 200 रुपए से कम में तीन प्लान मार्केट में उतारे हैं. जिनकी कीमतें 199 रुपए, 149 रुपए और 129 रुपए हैं. 199 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 1 GB डेटा प्रति दिन और अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसके अलावा 100 एसएमएस हर रोज भी मिलते हैं. इस प्लान की वैलिटिडी 24 दिनों की है और इसमें यूजर्स को वोडाफोन प्ले और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा 129 रुपए वाले और 149 रुपए वाले प्लान में टोटल 2GB डेटा मिलता है. 129 रुपए वाले प्लान की वैधता 24 दिनों और 149 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है. दोनों ही प्लान में 300 एसएमएस प्रति दिन की भी सुविधा है.
जियो के 200 रुपए से कम वाले रिचार्ज प्लान में इंटरनेट बेनिफिट्स रुपए 199 रुपए, 149 रुपए और 129 रुपए वाले प्लान में मिलता है. 199 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 1.5 GB डेटा प्रति दिन, जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से नॉन जियो नेटवर्क के लिए 1000 कॉलिंग मिनट और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा मिलती हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. जियो के 149 रुपए वाले प्लान में 1GB डेटा प्रति दिन, जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से नॉन जियो नेटवर्क के लिए 300 कॉलिंग मिनट और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा मिलती हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसके अलावा 129 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा (टोटल) जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से नॉन जियो नेटवर्क के लिए 1000 कॉलिंग मिनट और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा मिलती हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
एयरटेल के 200 रुपए से कम वाले प्लान बेहद आकर्षक हैं. एयरटेल ने मार्केट में 98 रुपए, 149 रुपए और 179 रुपए के प्रीपेड प्लान मार्केट में उतारे हैं. 98 रुपए का प्लान टॉप-अप प्लान की तरह है, जिसमें कुल 6 GB डेटा मिलता है. इसकी वैधता 28 दिनों की है, वहीं 149 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में कुल 2 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क) की सुविधा और 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है. जिसकी वैधता 28 दिनों की है. इसके अलावा 179 रुपए वाले प्लान में भी इसी तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि इस प्लान के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (2 लाख की कीमत) भी मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)