advertisement
बेस्टसेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) नए अवतार में आज भारत में लॉन्च हो गई है. नए और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आने वाली ये नयी बाइक कई मायनों में खास है. इसका Tripper Navigation System सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नैविगेशन समेत दूसरे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जानिए क्या हैं इस बाइक के खास फीचर्स?
नए अवतार के साथ Classic 350 में नए डिजाइन का साइलेंसर है. नए हेडलैंप, अपडेटेड फ्यूल टैंक ग्रॉफिक्स और नए टेल लाइट के साथ आने वाली बाइक RE Classic 350 का इंतजार इसके प्रसंशक बेसब्री से कर रहे थे.
इसकी ज्यादा चौड़ी और आरामदायक सीट ड्राइवर के साथ-साथ, पीछे बैठने वाले को भी कंफर्ट राइड देगी. इसके ग्रिप्स, स्विच क्यूब्स, इंफो स्विच और ओवल मास्टर सिलेंडर में भी कुछ मोडिफिकेशन किए गए हैं.
दूसरे खास फीचर्स की बात करें तो, अब इसमें इग्निशन और स्टीयरिंग लॉक को एक ही जगह से मैनेज किया जा सकता है, जोकि पहले अलग-अलग होता था. नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में LCD इंफो पैनल दिए गए हैं, यानी इसमें स्पीड वगैरह डिजिटली दिखेगा. साथ ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जर भी दिया गया है.
नए मॉडल में दोनों टायर पहले के मॉडल की अपेक्षा ज्यादा चौड़े होंगे. वहीं, ब्रेक डिस्क का आकार भी बढ़ा दिया गया है.
इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ बेस्ड ट्रिपर नैविगेशन दिया गया है, जोकि काफी चर्चा में है. इसमें आपको गूगल नैविगेशन भी मिलेगा, जोकि कई फीचर की तरह Meteor 350 के जैसा ही है.
साथ ही इसमें वेरिएंट्स की बात करें तो, सिंगल और ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्पोल के साथ अलॉय व्हील्स को भी विकल्प में रखा गया है.
नई टेक्नोलॉजी वाली इस बाइक की सबसे खास बात ये रहेगी कि इसमें वाइब्रेशन बेहद कम देखने को मिलेगा. वाइब्रेशन को कम करने के लिए बाइक में एक बैलेंसर शाफ्ट लगाया गया है, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा.
कलर ऑप्शंस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपको 11 कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. लोअर वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन होंगे, वहीं टॉप-स्पेक वेरिएंट में 9 कलर वेरियंट्स की बात सामने आ रही है. टॉप-स्पेक मॉडल में क्रोम का भी प्रयोग किया गया है.
नए अवतार के साथ इसकी कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है. इस बाइक के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 1.79 लाख रुपये से 2.06 लाख रुपये है, जबकि नए मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 2.15 लाख रुपये तक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)