Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन लॉन्च, चेक करें फीचर्स व कीमत

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन लॉन्च, चेक करें फीचर्स व कीमत

Samsung Galaxy F23: Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन ‘वन UI 4.1' की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Samsung Galaxy F23 5G</p></div>
i

Samsung Galaxy F23 5G

(फोटो-Samsung)

advertisement

Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F23 5G लॉन्‍च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर हैं.

Samsung Galaxy F23 5G की भारत में कीमत

Galaxy F23 5G स्मार्टफोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,499 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है. यह फोन दो कलर ऑप्‍शंस- एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा.

Galaxy F23 5G को आप फ्लिपकार्ट, Samsung.com समेत रिटेल स्टोर्स पर 16 मार्च से खरीद सकेंगे. वहीं इस फोन के लॉन्च ऑफर की बात करें तो ICICI कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये का इंटेंस्‍ट कैशबैक मिलेगा साथ ही दो महीने की YouTube प्रीमियम मेंबरशिप मिलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स

  • Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन ‘वन UI 4.1' की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है.

  • फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है.

  • यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम से जोड़ा गया है.

  • फोन में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है, यानी स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके फोन की रैम बढ़ाई जा सकती है.

  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर है, साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है.

  • सेल्‍फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है.

  • फोन में 128GB इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

  • कनेक्टिविटी ऑप्‍शन के रूप में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक दिए गए हैं.

  • Galaxy F23 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Mar 2022,02:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT