Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy F52 5G Launch: 64MP कैमरा, जानें कीमत व फीचर्स 

Samsung Galaxy F52 5G Launch: 64MP कैमरा, जानें कीमत व फीचर्स 

Samsung Galaxy F52 5G: फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
 Samsung Galaxy F52 5G Launch: 64MP कैमरा के साथ 4500mAh बैटरी 
i
Samsung Galaxy F52 5G Launch: 64MP कैमरा के साथ 4500mAh बैटरी 
(फोटो-Samsung Galaxy)

advertisement

Samsung Galaxy F52 5G Launched: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F52 5G लॉन्च किया है. Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन सेंटर पंच होल कैमरा और रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा फोन में Snapdragon 750G चिपसेट, 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी मिलती है.

Samsung Galaxy F52 5G: स्पेसिफिकेशन्स

  • Samsung के इस फोन में डुअल (नैनो) सिम है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 3.1 मौजूद है.
  • इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,408 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है.
  • फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर है.
  • स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.
  • फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
  • इसमें 4,500mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • फोन 164.6×76.3×8.7mm और 199 ग्राम वजन के साथ आता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy F52 5G: कीमत

चीन में सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) है. कंपनी ने इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है और इसकी शिपिंग 1 जून से शुरू होगी.

यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy F52 5G: कीमत

चीन में सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) है. कंपनी ने इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है और इसकी शिपिंग 1 जून से शुरू होगी.

यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT