Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy M32 6000mAh बैटरी, भारत में 21 जून को होगा लॉन्च 

Samsung Galaxy M32 6000mAh बैटरी, भारत में 21 जून को होगा लॉन्च 

Samsung Galaxy M32: यह Android 11 के साथ One UI on top पर काम कर सकता है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Samsung Galaxy M32 launch date in India  
i
Samsung Galaxy M32 launch date in India  
(फोटो-सैमसंग)

advertisement

Samsung Galaxy M32 launch date: सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना एक नया फोन Galaxy M32 उतारने करने जा रहा है. यह फोन भारत में 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India ने Galaxy M32 के लिए एक स्पेशल पेज बनाया है जो इस फोन के आने की पुष्टि करता है.

इस स्मार्टफोन की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट पर शुरू होने की उम्मीद है. सैमसंग ने Amazon पेज लिस्टिंग के जरिए Galaxy M32 को लेकर कुछ जानकारी साझा की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy M32 specifications

Samsung Galaxy M32 में चार रियर कैमरों के साथ एक बनावट वाला बैक पैनल और एक नोकदार डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा. गैलेक्सी M32 में 6.4-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और इन्फिनिटी-यू कटआउट होगा. फोन की डिस्प्ले 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आ सकती है.

इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी होगी. सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 64-मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है, साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और यह Android 11 के साथ One UI on top पर काम कर सकता है.

Samsung Galaxy M32 price in India

सैमसंग के इस फोन की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सैमसंग ने संकेत दिये है कि इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के सेगमेंट में होगी. यह 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के दो वेरियंट में उपलब्ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT