Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy S20 FE 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत 

Samsung Galaxy S20 FE 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत 

Samsung Galaxy S20 FE: Samsung Galaxy S20 FE 4G फोन की कीमत इस रैम व स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Samsung Galaxy S20 FE 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत 
i
Samsung Galaxy S20 FE 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत 
(फोटो-Samsung)

advertisement

Samsung Galaxy S20 FE: सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जबकि फोन का 4G वेरिएंट Exynos 990 चिपसेट से लैस है. सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4जी वेरिएंट को नया फर्मवेयर वर्ज़न अपडेट के जरिए प्राप्त हुआ है, जिसके साथ फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिला है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G की भारत में कीमत

Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन के सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपये है. लेकिन डिस्काउंट पर अभी 47,999 में पेश किया गया है, जिसमें 8000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक शामिल है. Samsung Galaxy S20 FE 4G फोन की कीमत इस रैम व स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy S20 FE 5G ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन को Samsung India के ऑनलाइन स्टोर, Amazon और कंपनी के अपने पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट और क्लाउड नेवी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy S20 FE स्पेशिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी एस20 5जी में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित बनाया गया है और यह 407 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है.
  • सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है.
  • फोटो और वीडियो के लिए, Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन में 4जी वेरिएंट के समान कैमरा सेटअप है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है.
  • इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी मिलता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है. आखिर में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S20 FE के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है.
  • सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है.
  • 5जी फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलता है साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. 4जी वेरिएंट 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. दोनों वेरिएंट्स का वायरलेस चार्ज करने के लिए फोन वायरलेस पॉवरशेयर लेकर आता है.
  • सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है. फोन 5जी (वैकल्पिक), 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. फोन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT