Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट की लाइवस्ट्रीम यहां देखें 

Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट की लाइवस्ट्रीम यहां देखें 

Samsung Galaxy S21 Series: सैमसंग Galaxy Unpacked 2021 इवेंट की शुरुआत आज 10am EST (8:30pm IST) से होगी. 

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Samsung Galaxy S21 सीरीज आज होगी लॉन्च, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें
i
Samsung Galaxy S21 सीरीज आज होगी लॉन्च, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें
(फोटो: Reuters)

advertisement

Samsung Galaxy S21 सीरीज आज Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के दौरान लॉन्च की जा सकती है. यह वर्चुअल इवेंट Samsung के सोशल मीडिया चैनल्स के साथ-साथ यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज में Samsung Galaxy 21 के साथ-साथ Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra शामिल हो सकते हैं. सैमसंग इस दौरान Galaxy Buds Pro (नेक्स्ट जनरेशन ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स) के साथ-साथ Galaxy SmartTag ब्लूटूथ ट्रैकर भी पेश कर सकता है.

Samsung Galaxy S21 लॉन्च टाइम, लाइव स्ट्रीम डिटेल

सैमसंग Galaxy Unpacked 2021 इवेंट की शुरुआत आज 10am EST (8:30pm IST) से होगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग न्यूजरूम, सैमसंग की वेबसाइट और यूट्यूब के जरिए की जाएगी. भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी 8pm को गैलेक्सी इंडिया अनपैक्ड इवेंट को होस्ट करेगी. इसमें इंडिया स्पेसिफिक अनाउंसमेंट्स देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy S21 series संभावित कीमत

Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. रिपोर्ट की मानें, तो बेस वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस21 की कीमत EUR 849 (लगभग 76,600 रुपये) से शुरू होगी, सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत EUR 1,049 (लगभग 93,400 रुपये) और Galaxy S21 Ultra की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,24,600 रुपये) होगी.

गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ Samsung Galaxy Buds Pro को भी आज के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग $199 (लगभग 14,500 रुपये) या CAD 264.99 (लगभग 15,200 रुपये) हो सकती है.

Samsung Galaxy S21 series संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S21 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे ग्लोबल मार्केट्स में Exynos 2100 प्रोसेसर और US में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S21 और Galaxy S21+ में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. वहीं, S21 Ultra में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. चर्चा ऐसी भी है कि Galaxy S21 Ultra में S पेन सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT