Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीन फोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीन फोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy S21: इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी ग्राहकों को Galaxy SmartTag फ्री में मिलेगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीन फोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स
i
Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीन फोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स
null

advertisement

Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+, Galaxy S21 Ultra: स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है. हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन की बाजार में कीमत और फीचर्स बता रहे हैं.

Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग, ऑफर

Samsung ने 15 जनवरी से गैलेक्सी एस 21 सीरीज के स्मार्टफोन्स की भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. Galaxy S21 सीरीज फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर, फैंटम वायलेट, फैंटम व्हाइट, फैंटम ग्रे और फैंटम पिंक कलर्स में उपलब्ध है.

इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी ग्राहकों को Galaxy SmartTag फ्री में मिलेगा साथ ही, 10000 रुपये तक के सैमसंग ई-शॉप वाउचर मिलेंगे. इसके अलावा ग्राहक 10,000 रुपये तक का HDFC Bank कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं.

Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत

Samsung Galaxy S21 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है. यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 73,999 रुपये है.

वहीं, Galaxy 21+ की भारत में शुरुआती कीमत 81,999 रुपये है. यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 85,999 रुपये है.

जबकि Samsung Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत 1,05,999 रुपये है. यह कीमत फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की भारत में कीमत 1,16,999 रुपये है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy S21 Ultra 5G फीचर्स

  • Samsung Galaxy S21 Ultra 5G में 6.8-inch Edge QHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले है.
  • स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3200x1440 पिक्सल्स का है.
  • फोन में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मिल रही है.
  • फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है.
  • Samsung Galaxy S21 Ultra 5G में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है.
  • सेटअप में 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल AF अल्ट्रा वाइड, 108 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मिल रहा है
  • फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
  • फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Samsung Galaxy S21 5G फीचर्स

  • Samsung Galaxy S21 में 6.2इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले है.
  • इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल्स का है.
  • फोन में 8जीबी रैम (LPDDR5) के साथ 128जीबी / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तक का ऑप्शन आपको मिल रहा है.
  • फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है.
  • Samsung Galaxy S21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है.
  • सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन टेलीफोटो लेंस मिल रहा है.
  • फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
  • फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है

Samsung Galaxy S21+ 5G फीचर्स

  • Samsung Galaxy S21+ में आपको 6.7इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले है.
  • इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल्स का है.
  • फोन में 8जीबी रैम (LPDDR5) के साथ 128जीबी / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तक का ऑप्शन आपको मिल रहा है.
  • फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है.
  • Samsung Galaxy S21+ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन टेलीफोटो लेंस मिल रहा है.
  • फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
  • फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT