Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy S24 Series: 12GB रैम, 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, कीमत 79,999 से शुरू, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S24 Series: 12GB रैम, 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, कीमत 79,999 से शुरू, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S24 Series Price: Samsung Galaxy S24 सीरीज में कंपनी ने कई AI फीचर्स शामिल किए गए हैं, फोन में ProVisual Engine दिया गया है जिसमें फोटो के लिए जेनरेटिव AI एडिट सपोर्ट मिलता है.

अंशुल जैन
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Samsung Galaxy S24 Series</p></div>
i

Samsung Galaxy S24 Series

(फोटो-ट्विटर)

advertisement

Samsung Galaxy S24 Series Price: Samsung ने आज अपनी S सीरीज के Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra को लॉन्च कर दिया है. सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 6.8 इंच डाइनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, 200 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें दिया गया है. टॉप मॉडल Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है. इस सीरीज में शामिल हुए तीनों ही हैंडसेट Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करते हैं. खास बात ये कि कंपनी इनमें 7 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड देती रहेगी, साथ ही सिक्योरिटी पैच भी यूजर को मिलते रहेंगे.

सेल कब से शुरू व क्या हैं ऑफर

Samsung Galaxy S24 सीरीज में कंपनी ने कई AI फीचर्स शामिल किए गए हैं, फोन में ProVisual Engine दिया गया है जिसमें फोटो के लिए जेनरेटिव AI एडिट सपोर्ट मिलता है. तीनों स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, फोन की बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी. ऑफर की बात करें तो HDFC कार्ड यूजर्स 5,000 रुपये की फ्लैट छूट पर 12,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस का लाभ लें पाएंगे, साथ ही सैमसंग फाइनेंस+ पर 11 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है.

कलर ऑप्शन

  • सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

  • सैमसंग गैलेक्सी S24+ कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

  • गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम ब्लैक टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra price in India| स्मार्टफोन की कीमत

Samsung Galaxy S24

8GB + 256GB - 79,999 रुपये

8GB + 512GB - 89,999 रुपये

Samsung Galaxy S24+

12GB + 256GB - 86,999 रुपये

12GB + 512GB - 87,999 रुपये

Samsung Galaxy S24 Ultra

12GB + 256GB - 1,16,999 रुपये

12GB + 512GB - 1,17,999 रुपये12GB + 1TB - 159,999 रुपये

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ specifications

  • Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में कुछ स्पेसिफिकेशन सेम हैं जो Galaxy S24 Ultra के साथ भी मेल खाते हैं, स्टैंडर्ड मॉडल में 6.2 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जबकि प्लस मॉडल में 6.7 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.

  • कैमरे की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस है. दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस है. फोन में 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम और f/2.4 अपर्चर दिया गया है, दोनों ही फोन में अल्ट्रा मॉडल जैसा ही सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • स्टोरेज की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन 512 जीबी तक इनबिल्ट स्पेस ऑफर करते हैं

  • Galaxy S24 में 4000mAh बैटरी है, जबकि Galaxy S24+ में 4900mAh बैटरी है.

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications

  • Samsung Galaxy S24 Ultra डुअल नैनो सिम डिवाइस है जो Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करता है.

  • फोन में 6.8 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसमें 1Hz-120Hz तक वेरिएबल रेंज वाला रिफ्रेश रेट मिलता है.

  • डिवाइस को Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिप से नवाजा गया है जिसके साथ में 12 जीबी रैम की पेअरिंग की गई है.

  • फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर लेंस है साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस है, तीसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसमें 5X जूम सपोर्ट है इसमें f/3.4 अपर्चर लेंस का इस्तेमाल हुआ है चौथा सेंसर 10 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर लेंस है.

  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट फेसिंग 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो कि f/2.2 अपर्चर लेंस है.

  • पावर के लिए इसमें 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT