मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सैमसंग Neon: इंसानी जज्बातों का डिजिटल अवतार

सैमसंग Neon: इंसानी जज्बातों का डिजिटल अवतार

Samsun Neon को प्रणव मिस्त्री ने बनाया है

सायरस जॉन
टेक और ऑटो
Updated:
Samsung का वर्चुअल असिस्टेंट Neon
i
Samsung का वर्चुअल असिस्टेंट Neon
(फोटोः Quint)

advertisement

सोचिए अगर Siri या Alexa का कोई वर्चुअल चेहरा होता तो वो कैसे दिखते? या एक ऐसा वीडियो वर्चुअल असिस्टेंट, जिससे हम बात कर सकते हों या जिसमें कुछ जज्बात हों? कुछ वैसा ही, जैसा हमने हॉलीवुड फिल्मों में देखा है. जैसे टॉम क्रूज की 'Minority Report' या नेटफ्लिक्स की सीरीज 'Black Mirror' में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ ऐसा ही Neon. सैमसंग स्टार लैब ने CES 2020 में Neon को दुनिया के सामने पेश किया है. Neon एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एक वीडियो बॉट या कहें वर्चुअल इंसान है, जिससे हम बात कर सकते हैं.

सैमसंग स्टार लैब के सीईओ प्रणव मिस्त्री ने Neon को बनाया है. Neon एक AI डिजिटल अवतार है जो इंसानों की भावनाओं की नकल करता है. इसका अपना एक व्यक्तित्व है और इंसानों की तरह विश्वास और व्यवहार कर सकता है. आप इसकी भावनाओं को आहत कर सकते हैं. इसे गुस्सा दिला सकते हैं

Neon का कई तरह से इस्तेमाल हो सकता है. ये एक लैंग्वेज ट्यूटर, रिसेप्शनिस्ट, हेल्थकेयर सुविधाएं के तौर पर इस्तेमाल हो सकता है. ये एक्टर, टीवी एंकर और भी बहुत कुछ हो सकता है. Neon अनुभवों को साझा करने, स्किल सीखने और धीरे-धीरे यादों को बनाने के बारे में है.

खास बात ये है कि Neon क्लाउड सर्विस से जुड़ा हुआ नहीं है और इससे आपकी बातचीत और डेटा ज्यादा सुरक्षित रहता है.

Neon के बारे में बताते हुए मिस्त्री ने कहा, “Neons एंड्रॉइड, सरोगेट्स या असली इंसानों की कॉपी नहीं हैं." उन्होंने कहा कि Neon मौजूदा वॉयस असिस्टेंट की जगह नहीं लेगा. Neon होलोग्राम की तरह मौजूद हो सकते हैं, लेकिन उसका भौतिक रूप 25-30 सालों में संभव हो पाएगा.

Neon को केवल सब्सक्राइब किया जा सकता है, उसे बेचा नहीं जाएगा. ये कस्टमाइजेबल नहीं होंगे और पूरी तरह से विकसित होकर ही आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Jan 2020,11:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT