Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग 22 अप्रैल को पेश करेगा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग 22 अप्रैल को पेश करेगा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M53 5G: Samsung Galaxy M53 5G के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक पेज तैयार कर प्रमोट किया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Samsung Galaxy M53 5G</p></div>
i

Samsung Galaxy M53 5G

(फोटो-Samsung)

advertisement

Samsung 22 अप्रैल को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M53 5G लॉन्च करने जा रहा है. Samsung के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी रियर कैमरा, 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

Samsung Galaxy M53 5G के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक पेज तैयार कर प्रमोट किया गया है, यह फोन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Samsung Galaxy M53 5G की संभावित कीमत

सैमसंग ने Galaxy M53 5G की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत Samsung Galaxy M52 5G के आसपास हो सकती है.

जिसे पिछले साल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,999 रुपये, और 8GB, 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samsung Galaxy M53 5G के स्पेसिफिकेशन

  • Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की फुल Infinity-O सुपर AMOLED+ HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है.

  • यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है.

  • प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोससर दिया गया है.

  • इस फोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे. प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया जाएगा.

  • वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

  • बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT