Asteroid 2020: धरती के करीब से गुजरेगा उल्कापिंड  

नासा द्वारा इसे पहली बार देखा गया था.

क्विंट हिंदी
साइंस
Published:
Asteroid 2020
i
null
Asteroid 2020

advertisement

29 अप्रैल को बुधवार को एक विशाल उल्‍कापिंड धरती के करीब से गुजरेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे कोई खतरा नहीं है. इस उल्का पिंड को (52768) 1998 OR2 के नाम से जाना जाता है. 29 अप्रैल को यह उल्कापिंड पृथ्वी से 3.9 मीलियन की दूरी पर आएगा. 1998 में नासा द्वारा इसे पहली बार देखा गया था. इसके बाद पर्टो रीको में आरसीबो वेधशाला इस उल्कापिंड पर नजर रखे हुए है.

इस उल्‍कापिंड का अनुमानित व्‍यास 1.8-4.1 किमी के बीच है, ऐसे में जब यह धरती के करीब से गुजरेगा तो चमक अपनी चमक बिखेरता हुआ जाएगा. प्‍यूर्टोरिको स्थित वेधशाला के मुताबिक यह अंतरिक्ष में गोते खाता हुआ धरती की ओर बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके ठीक पहले नासा के अनुसार एक छोटा उल्‍कापिंड हमारी पृथ्वी के पास से गुजरा है. अब अगर लॉकडाउन के बीच आप इसे घर बैठे देखना चाहते हैं तो हम आपको एक तरीका बताते हैं. आप इसे वर्चुअल टेलीस्‍कोप प्रोजेक्‍ट की मदद से घर पर ही ऑनलाइन देख सकते हैं.

इस उल्कापिंड को संभावित खतरनाक वस्तु के रूप में वर्गीकृत किया गया है क्योंकि यह 140 मीटर से बड़ा है और पृथ्वी की कक्षा के पांच मिलियन मील के दायरे में आएगा, लेकिन कोई भी यह नहीं जानता है कि पृथ्वी पर इसका तत्काल रूप से क्या प्रभाव पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT