Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Science Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘जूनियर से रिश्ते’ के बाद गूगल के लीगल चीफ ऑफिसर का इस्तीफा

‘जूनियर से रिश्ते’ के बाद गूगल के लीगल चीफ ऑफिसर का इस्तीफा

ड्रमंड 1998  से 18 साल तक कंपनी के शीर्ष वकील के तौर पर कंपनी से जुड़े रहे

क्विंट हिंदी
साइंस
Published:
‘जूनियर से रिश्ते’ के बाद गूगल के लीगल चीफ ऑफिसर का इस्तीफा
i
‘जूनियर से रिश्ते’ के बाद गूगल के लीगल चीफ ऑफिसर का इस्तीफा
(फोटोः AP)

advertisement

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के लीगल चीफ ऑफिसर डेविड ड्रमंड ने ऑफिस के एक जूनियर कर्मी से अनुचित रिश्ते की बात सामने आने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है.

ड्रमंड 1998 में कंपनी से जुड़े थे और लगभग 18 साल तक कंपनी के शीर्ष वकील के तौर पर कंपनी से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने कंपनी के सह-संस्थापकों लेरी पेज और सर्गे ब्रिन के साथ करीबी रखते हुए काम किया. लेरी और सर्गे ने भी हाल ही में इस्तीफा देकर इसकी जिम्मेदारी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को सौंपी थी.

कंपनी ने शुक्रवार को अमेरिका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से कहा,

“10 जनवरी 2010 को अल्फाबेट इंक घोषणा करता है कि डेविड ड्रमंड ने कंपनी को सूचित किया है कि वे 31 जनवरी 2020 से कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.”

सीएनबीसी को प्राप्त ड्रमंड के आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, "लेरी और सर्गे के अल्फाबेट के कार्यकारी के तौर पर हटने के बाद कंपनी एक नए रोचक दौर में प्रवेश कर रही है, और मुझे लगता है कि नई पीढ़ी के लोगों के लिए रास्ता बनाने का मेरे लिए यह सही समय है."

उन्होंने कहा, "परिणामस्वरूप, काफी सोच-विचार कर मैंने इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने का निर्णय ले लिया है."

पिछले साल अगस्त में चौंकाने वाला दावा

गूगल के एक पूर्व वकील ने पिछले साल अगस्त में चौंकाने वाला दावा किया था कि गूगल की कुछ कार्यकारी अधिकारियों तथा कंपनी के लीगल चीफ ऑफिसर ड्रमंड के बीच अनुचित रिश्ता आम तौर पर होना स्वीकार किया था. ड्रमंड का एक उस पूर्व वकील से रिश्ता था, जिसने 2007 में एक बच्चे को जन्म दिया था.

जेनिफर ब्लेकेली ने मीडियम पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि ड्रमंड को अच्छी तरह पता था कि उनके रिश्ते से गूगल का नियम टूट रहा है. गूगल में हाल ही में यौन शोषण के दो हाई प्रोफाइल मामले हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंडी रुबिन और अमित सिंघल को गूगल ने निकाला था

कंपनी ने कथित तौर पर एंडी रुबिन और एक अन्य पूर्व कार्यकारी भारतीय मूल के अमित सिंघल को कंपनी से निकालते हुए एग्जिट पैकेज के तौर पर उन्हें 10.5 करोड़ डॉलर दिए थे. दोनों लोग 2014 में यौन उत्पीड़न के आरोपी थे. सिंघल जहां गूगल सर्च में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे, वहीं रुबिन गूगल में एंड्रॉयड प्रमुख थीं. सिंघल बाद में गूगल की बागी कंपनी उबर से जुड़ गए.

उबर को उनके यौन शोषण मामले की जानकारी मिलने के बाद 2017 में उन्हें उबर के इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया था. पिचाई ने पिछले साल कहा था कि गूगल यौन उत्पीड़न के मामलों में अब तक 48 लोगों को हटा चुका है.

इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT