advertisement
भारत में भी सर्जन के बजाए रोबोट से ऑपरेशन होंगे. लेकिन घबराइए मत, अमेरिका में तो रोबोटिक ऑपरेशन में जो एक्सपेरिमेंट हुए हैं उनका एक्सपीरिएंस बहुत शानदार रहा है.
भारत में भी इस तरह की सर्जरी शुरू हो गई है और हर महीने करीब 700 सर्जरी इसी टेक्नोलॉजी के जरिए हो रही हैं. यानी सालाना करीब 8,500. लेकिन ताजा अनुमान के मुताबिक 2020 तक सर्जरी की तादाद सालाना 20 हजार पार कर सकती है. अभी इस मामले में अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है. लेकिन ये मत समझिए रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टर भी रोबोट होता है?
यूरोलॉजी, गायनोकोलॉजी, कोलोरेक्टल, पीडियेट्रिक और सामान्य ऑपरेशन में रोबोटिक सर्जरी बहुत कामयाब रही है. गोवा में रोबोटिक सर्जन्स काउंसिल में आए जानकारों के मुताबिक भारत रोबोट की बिक्री और सर्जरी के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है.
देश के बड़े सरकारी अस्पतालों ने भी बड़े पैमाने पर रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी है. दिल्ली के एम्स, सेना अस्पताल, दिल्ली कैंसर संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़ जैसे सरकारी अस्पतालों ने पहले ही रोबोट खरीद लिए हैं. जोधपुर और ऋषिकेश में स्थित एम्स और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल जैसे दूसरे बड़े अस्पताल में भी जल्द रोबोट के जरिए सर्जरी शुरू हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)