Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Science Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ISRO ने सेकंड जेनेरेशन NavIC सेटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा| Photos

ISRO ने सेकंड जेनेरेशन NavIC सेटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा| Photos

NVS-01 सैटेलाइट को GSLV-F12 रॉकेट से लॉन्च किया गया है. इस सेटेलाइट का वजन 2,232 किलोग्राम से अधिक है.

क्विंट हिंदी
साइंस
Published:
<div class="paragraphs"><p>ISRO Successfully Launch NavIC Satellite </p></div>
i

ISRO Successfully Launch NavIC Satellite

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

इसरो के GSLV रॉकेट की मदद से नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन से लॉन्च किया गया. लॉन्च सोमवार, 29 मई को सुबह 10.42 बजे निर्धारित किया गया था.

(फोटो: पीटीआई) 

इसरो के नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 को स्पेस में ले जाने वाला GSLV रॉकेट लॉन्च होते वक्त.

(फोटो: पीटीआई)

लिफ्ट ऑफ के लगभग 20 मिनट बाद, GSLV ने 2,232 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट को लगभग 251 किमी की ऊंचाई पर जीटीओ में स्थापित किया.

(फोटो: पीटीआई)

GSLV-F12 की मदद से लॉन्च किए जा रहे सैटेलाइट को NVS-01 कहा जाता है. यह Navigation with Indian Constellation (NavIC) सीरीज का हिस्सा है.

(फोटो: पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ISRO के मुताबिक, NavIC का उपयोग नागरिक और साथ ही सैन्य अभियानों के लिए सटीक स्थिति, नेविगेशन और समय सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाता है.

(फोटो: पीटीआई)

सोमवार 29 मई, को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV रॉकेट के लॉन्च को देखते हुए बच्चे.

(फोटो: पीटीआई)

इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने सोमवार, 29 मई को श्रीहरिकोटा में GSLV-F12/NVS-01 मिशन के सफल लॉन्च के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

(फोटो: पीटीआई)

लॉन्च के बाद टीम को बधाई देते हुए, इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ ने कहा कि NVS-01 में सिटीजन बैंड - L1 में संकेतों को अधिक सुरक्षित बनाने की अतिरिक्त क्षमता है.

(फोटो: पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT