advertisement
बिजनेस टाइकून एलन मस्क की कंपनी ने हाल ही में दुनिया का सबसे 'शक्तिशाली' रॉकेट, फॉल्कन छोड़ा था, जो अंतरिक्ष में उनकी लाल रंग की स्पोर्ट्स कार भी ले गया. अब मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स 2019 में मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजने के लिए तैयार हो जाएगी.
'सीएनएन' के मुताबिक, टेक्सास के ऑस्टिन में मस्क ने कहा, "हम एक स्पेसक्राफ्ट पर फिलहाल काम कर रहे हैं, और अनुमान है कि हम अगले साल छोटी उड़ानों को भेजने में सक्षम हो जाएंगे"
मस्क ने पिछले साल कहा था कि उनका मंगल रॉकेट जिसे BFR या बिग फाल्कन रॉकेट कहा जाता है, वो एक दिन में शहर से शहर लोगों को बेहद कम समय में यात्रा करा सकता है. इस तरह अमेरिका के न्यूयार्क से चीन के शंघाई जाने में 30 मिनट लगेंगे.'सीएनएन' के अनुसार, मस्क ने उस समय BFR के 2020 तक मंगल पर पहुंचने की उम्मीद जताई थी.
साइंस और टेक्नॉलजी के दीवाने एलन मस्क की उम्र करीब 47 साल है, अपनी जिंदगी में उन्होंने खुद को और दुनिया को बहुत कुछ दिया है. दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट पेमेंट सिस्टम में शुमार PayPal के को-फाउंडर हैं. उन्होंने ये कंपनी बेच दी थी. इसके बाद उन्होंने Zip2 नाम के पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर को तैयार किया, जिसका इस्तेमाल न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों ने किया. फिलहाल, एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के सीईओ हैं.
साल 1971 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे एलन मस्क. उनके पिता एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे. बचपन से ही किताबों और टेक्नॉलजी से घिरे रहने वाले मस्क ने क्वींस यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और मैथ में डिग्री हासिल की थी.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)