Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Science Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगले साल से मंगल ग्रह पर भी यान भेजने की तैयारी में हैं एलन मस्क

अगले साल से मंगल ग्रह पर भी यान भेजने की तैयारी में हैं एलन मस्क

बिजनेस टाइकून एलन मस्क की कंपनी ने हाल ही में दुनिया का सबसे ‘शक्तिशाली’ रॉकेट, फॉल्कन छोड़ा था

क्विंट हिंदी
साइंस
Updated:
अगले साल से मंगल ग्रह पर भी यान भेजने की तैयारी में हैं एलन मस्क
i
अगले साल से मंगल ग्रह पर भी यान भेजने की तैयारी में हैं एलन मस्क
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

बिजनेस टाइकून एलन मस्क की कंपनी ने हाल ही में दुनिया का सबसे 'शक्तिशाली' रॉकेट, फॉल्कन छोड़ा था, जो अंतरिक्ष में उनकी लाल रंग की स्पोर्ट्स कार भी ले गया. अब मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स 2019 में मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजने के लिए तैयार हो जाएगी.

'सीएनएन' के मुताबिक, टेक्सास के ऑस्टिन में मस्क ने कहा, "हम एक स्पेसक्राफ्ट पर फिलहाल काम कर रहे हैं, और अनुमान है कि हम अगले साल छोटी उड़ानों को भेजने में सक्षम हो जाएंगे"

मस्क ने पिछले साल कहा था कि उनका मंगल रॉकेट जिसे BFR या बिग फाल्कन रॉकेट कहा जाता है, वो एक दिन में शहर से शहर लोगों को बेहद कम समय में यात्रा करा सकता है. इस तरह अमेरिका के न्यूयार्क से चीन के शंघाई जाने में 30 मिनट लगेंगे.'सीएनएन' के अनुसार, मस्क ने उस समय BFR के 2020 तक मंगल पर पहुंचने की उम्मीद जताई थी.

कौन हैं एलन मस्क?

साइंस और टेक्नॉलजी के दीवाने एलन मस्क की उम्र करीब 47 साल है, अपनी जिंदगी में उन्होंने खुद को और दुनिया को बहुत कुछ दिया है. दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट पेमेंट सिस्टम में शुमार PayPal के को-फाउंडर हैं. उन्होंने ये कंपनी बेच दी थी. इसके बाद उन्होंने Zip2 नाम के पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर को तैयार किया, जिसका इस्तेमाल न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों ने किया. फिलहाल, एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के सीईओ हैं.

साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे मस्क

साल 1971 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे एलन मस्क. उनके पिता एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे. बचपन से ही किताबों और टेक्नॉलजी से घिरे रहने वाले मस्क ने क्वींस यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और मैथ में डिग्री हासिल की थी.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Mar 2018,08:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT