मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Science Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Artemis-1:आज चांद पर जाने की दूसरी कोशिश करेगा NASA-मिशन से जुड़े सवालों के जवाब

Artemis-1:आज चांद पर जाने की दूसरी कोशिश करेगा NASA-मिशन से जुड़े सवालों के जवाब

NASA Artemis Moon Mission: सोमवार को तकनीकी और मौसम संबंधित के कारण लॉन्च टालना पड़ा था

क्विंट हिंदी
साइंस
Published:
<div class="paragraphs"><p>NASA Artemis-1 Moon Mission क्या है? जानिए इस मिशन से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब</p></div>
i

NASA Artemis-1 Moon Mission क्या है? जानिए इस मिशन से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब

(फोटो: NASA Artemis)

advertisement

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) शनिवार, 3 सितंबर को अपने सबसे पावरफुल रॉकेट को फिर से लॉन्च करने की कोशिश करेगा. इससे पहले जब सोमवार को जब ने आर्टेमिस-1 मून मिशन को लॉन्च करने की कोशिश की थी तो उसे तकनीकी कारणों और मौसम की दिक्कतों के कारण लॉन्च टालना पड़ा था. स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट को भेजने के लिए आज शनिवार को NASA के पास दो घंटे का विंडो है, जो स्थानीय समयानुसार 14:17 (भारत में रात 11:47 बजे) से शुरू होगा.


बता दें कि करीब 50 साल बाद अपने मून मिशन आर्टेमिस-1 (Artemis-1 Moon Mission) के जरिए इंसानों को चांद पर दोबारा भेजने की तैयारी कर रहा है.चलिए आपको बताते हैं इस मिशन से जुड़े अहम सवालों के जवाब.

क्या है Artemis-1 Moon Mission?

नासा आर्टेमिस मून मिशन (NASA Artemis Moon Mission) के जरिए एक बार फिर चांद पर मनुष्यों को भेजने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, आर्टेमिस-1 एक मानवरहित मिशन है. नासा के मेगारॉकेट के जरिए ओरियन क्रू कैप्सूल (Orion crew capsule) को चांद तक भेजा जाएगा. इसके साथ ही अंतरिक्ष में कुछ सैटेलाइट्स भी भेजे जाएंगे.

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 2024 के आसपास आर्टेमिस-2 को लॉन्च करने की प्लानिंग है. इसमें कुछ एस्ट्रोनॉट्स भी जाएंगे, लेकिन वे चांद पर कदम नहीं रखेंगे. वे सिर्फ चांद के ऑर्बिट का चक्कर लगाकर वापस आ जाएंगे. नासा का लक्ष्य 2025 के अंत तक चांद की सतह पर दो लोगों को उतारना है.

Artemis-1 मिशन का लक्ष्य क्या है?

आर्टेमिस-1 मिशन का सबसे बड़ा लक्ष्य चांद पर पहुंचना और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी का पता लगाना है. इस मिशन के जरिए नासा यह जानने की कोशिश करेगा कि क्या अंतरिक्ष यात्रियों के लिए चांद पर सही हालात हैं या नहीं. इसके साथ ही क्या एस्ट्रोनॉट्स चांद पर जाने के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट सकेंगे या नहीं.

इस स्पेसक्राफ्ट के जरिए नासा के वैज्ञानिक कई एक्सपेरिमेंट भी करने वाले हैं. बायोएक्सपेरिमेंट-1, चार एक्पेरिमेंट का एक सेट है, जो मनुष्यों को चंद्रमा और मंगल पर भेजे जाने से पहले अंतरिक्ष के रेडिएशन के प्रभावों का अध्ययन करेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक साइंटिस्ट्स इस मिशन में पौधों के बीज भी भेज रहे हैं. इसके साथ ही, एल्गी (Algae), फंगी (Fungi) और यीस्ट (Yeast) भेज रहे हैं, ताकि रेडिएशन के असर का अध्ययन किया जा सके और ये पता चल सके कि बायोलॉजिकल सिस्टम्स गहरे अंतरिक्ष में कैसे रहते हैं और कैसे विकसित हो सकते हैं. वे उड़ान से पहले और बाद में डेटा इकट्ठा करेंगे और होने वाले बदलावों का विश्लेषण करेंगे.

ओरियन क्रू कैप्सूल कैसा है और उसमें कौन बैठेगा?

नासा के हाई-टेक, स्वचालित ओरियन कैप्सूल (Orion crew capsule) का नाम एक नक्षत्र पर रखा गया है. यह 11 फीट यानी 3 मीटर लंबा है जो कि अपोलो के कैप्सूल की तुलना में काफी बड़ा है. इसमें तीन के बजाय चार अंतरिक्ष यात्रियों के बैठने की जगह है.

ओरियन में इंसानों की जगह पुतलों को बैठाया जाएगा है. इससे नासा नेक्स्ट जेनेरेशन स्पेससूट और रेडिएशन लेवल का अध्ययन करेगा. पुतलों के साथ स्नूपी सॉफ्ट टॉय को भी भेजा जा रहा है, जो कैप्सूल के चारों ओर तैरेगा और जीरो ग्रैविटी इंडिकेटर के तौर पर काम करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कितना पावरफुल है रॉकेट?

आर्टेमिस-1 मिशन के लिए नासा की ओर से नया और सुपर हैवी रॉकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें स्पेस लॉन्च सिस्टम लगाया गया है जिसका पहले कभी-भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. नया रॉकेट सैटर्न-5 रॉकेट के मुकाबले छोटा और पतला है, जिसके जरिए आधी सदी पहले 24 अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजा गया था. नासा का ये मेगारॉकेट 322 फीट लंबा और 2,600 टन वजनी है.

इस रॉकेट का मुख्य इंजन दोनों तरल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन प्रणाली का सम्मिश्रण है. इसके साथ ही इसमें अंतरिक्ष यान से प्रेरणा लेकर दो ठोस रॉकेट बूस्टर भी लगे हैं. यह वास्तव में अंतरिक्ष यान (स्पेस शटल) और अपोलो के सैटर्न-5 रॉकेट का हाइब्रिड स्वरूप है.

कितने दिन का होगा मिशन?

नासा का ये मिशन 6 हफ्ते यानी 42 दिन का होगा. 2,40,000 मील (3,86,000 किलोमीटर) दूर चंद्रमा तक पहुंचने में इसे लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. चंद्रमा के चारों ओर घूमने के बाद, कैप्सूल 38,000 मील (61,000 किलोमीटर) दूर की कक्षा में प्रवेश करेगा. उस वक्त पृथ्वी से ओरियन की दूरी करीब 2,80,000 मील (4,50,000 किलोमीटर) होगी.

अगर सबकुछ ठीक रहा तो 10 अक्टूबर को क्रू कैप्सूल धरती पर वापस आ जाएगा. ओरियन का सबसे बड़ा टेस्ट मिशन के अंत में होगा, जब वह 25,000 मील प्रति घंटे (40,000 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. ओरियन में भी अपोलो कैप्सूल जैसा ही हीट शील्ड लगाया गया है, जो 5,000 डिग्री फारेनहाइट (2,750 डिग्री सेल्सियस) के रिएंट्री तापमान को सह सकता है.

इस मिशन का नाम कैसे पड़ा?

नासा के पहले ह्यूमन मून मिशन का नाम अपोलो था. ग्रीक माइथोलॉजी में अपोलो और आर्टेमिस जुड़वा भाई-बहन हैं. जहां अपोलो को सूर्य का देवता माना जाता है. वहीं आर्टेमिस को चंद्रमा की देवी कहा जाता है.

अपोलो बनाम आर्टेमिस

50 साल बाद भी अपोलो नासा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार है. 1960 के दशक की तकनीक का उपयोग करते हुए नासा को चांद की सतह पर एस्ट्रोनॉट्स उतारने में सिर्फ आठ साल लगे थे. इसके विपरीत, आर्टेमिस की प्लानिंग में एक दशक से ज्यादा का समय लग चुका है.

1969 से 1972 के बीच अपोलो के 12 अंतरिक्ष यात्रियों ने चंद्रमा पर चहल-कदमी की, जो एक समय में तीन दिन से ज्यादा नहीं रुके थे. अब नासा आर्टेमिस के जरिए चंद्रमा पर एक सप्ताह तक समय बिताने का लक्ष्य बना रहा है. इसके साथ ही नासा की नजर मंगल पर भी मानव मिशन भेजने की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT