Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Science Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US: मगरमच्छ ने बिना पार्टनर दिया बच्चे को जन्म, क्या होता है वर्जिन बर्थ?

US: मगरमच्छ ने बिना पार्टनर दिया बच्चे को जन्म, क्या होता है वर्जिन बर्थ?

Crocodile: कोस्टा रिका के एक चिड़ियाघर में एक मादा मगरमच्छ के खुद से प्रेगनेंट होने का पहला मामला सामने आया है.

क्विंट हिंदी
साइंस
Published:
i
null
null

advertisement

(Costa Rica) कोस्टा रिका के एक चिड़िया घर में एक मादा मगरमच्छ ने जब अंडे दिये तो वेज्ञानिक हैरान रह गये. हैरानी की वजह यह थी कि इस मादा मगरमच्छ का कोई नर साथी नहीं था और पिछले 16 साल से यह मादा बिल्कुल अकेली रह रही थी.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोस्टा रिका एक मादा मगरमच्छ ने जनवरी 2018 में ये अंडे दिये थे. हालांकि मगरमच्छों में मादाएं ऐसे अंडे देती हैं, जिनमें से बच्चे नहीं निकलते, लेकिन इस मगरमच्छ के अंडे नॉर्मल लग रहे थे. और हैरानी तब हुई, जब उनमें से एक ने इनक्यूबेटर में बढ़ना शुरू कर दिया. हालांकि यह अंडा भी पूरी तरह परिपक्व नहीं हो पाया, लेकिन उसके अंदर से एक अधूरा तैयार मगरमच्छ का बच्चा निकला.

वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस पर रिसर्च किया था. उस टीम ने एक रिसर्च पेपर लिखा है जो विज्ञान पत्रिका बायोलॉजी लेटर्स में छपा है. इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने बताया है कि आधा तैयार मगरमच्छ का बच्चा एक ‘वर्जिन बर्थ‘ यानी बिना नर और मादा के संभोग के तैयार हुआ बच्चा था और सिर्फ मां के जीन्स से तैयार हुआ था.

वैज्ञानिकों ने फीट्स के एनालिसिस में पाया की फ़ीमेल फीट्स जो आनुवंशिक रूप से अपनी मां के जैसा ही था इस बात को कन्फर्म करते हुए कि इसका कोई पिता नहीं था.

‘वर्जिन बर्थ' कई प्राणियों में पाया जाता है. सांपों और मक्खियों में ऐसा होता है, लेकिन किसी मगरमच्छ में ऐसा पहली बार होता देखा गया. इस आधार पर वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि डायनासोरों की कुछ प्रजातियों में भी यह गुण रहा होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्जिन बर्थ क्या होता है?

वर्जिन बर्थ यानी बिना नर और मादा के संभोग के बच्चे का पैदा होना एक अनूठी कुदरती प्रक्रिया है. इसमें मादा के शरीर में अंड-कोशिकाएं तैयार होती हैं. इनमें लगातार विभाजन होता रहता है और यह तब तक जारी रहता है जब तक कि एक बच्चे के लिए जरूरी कुल जीन्स में से आधे तैयार नहीं हो जाते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT