Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बोइंग 737 मैक्स 8 प्लेन के यात्रियों को क्या डरने की जरूरत है?

बोइंग 737 मैक्स 8 प्लेन के यात्रियों को क्या डरने की जरूरत है?

जानिए- आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आप बोइंग 737 मैक्स 8 पर उड़ान भरने जा रहे हैं?

रोशन पुवैया
टेक और ऑटो
Published:
बोइंग 737 मैक्स 8
i
बोइंग 737 मैक्स 8
(Photo: Boeing) 

advertisement

हवाई यात्रा को यात्रा का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है. हालांकि, 16 हफ्तों के भीतर दो बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की दुर्घटना के चलते यात्री इन विमानों में सफर करने को लेकर चिंता करने पर मजबूर हैं. 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का एक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान टेक-ऑफ के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 यात्रियों की मौत हो गई थी.

29 अक्टूबर 2018 को इंडोनेशिया में लायन एयर क्रैश और 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइन्स क्रैश काफी मिलते-जुलते हैं और इन दोनों में ही बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

भारत में ये एयरलाइंस कंपनियां करती हैं बोइंग 737 मैक्स 8 विमान का इस्तेमाल

भारत में जेट एयरवेज और स्पाइसजेट बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल करते हैं. जेट एयरवेज के पास ऐसे पांच विमान हैं, जबकि स्पाइसजेट को इसका पहला विमान अक्टूबर 2018 में मिला था और इसके पास ऐसे 13 विमान हैं. इसलिए मौजूदा समय में 18 बोइंग 737 मैक्स 8 विमान भारत में सेवारत हैं.

जेट एयरवेज बोइंग को 225 विमानों का और स्पाइसजेट 205 विमानों का ऑर्डर दे चुका है. जेट एयरवेज को इस मार्च में छह और विमानों की डिलिवरी मिलनी थी लेकिन पेमेंट में देरी के कारण ऐसा नहीं हुआ.

विमानों में पाई गई टेक्निकल खराबी

बोईंग 737 मैक्स 8 विमानों में एक सेंसर लगा है जो विमान की ऊंचाई को ऑटो कंट्रोल करता है. इसमें लायन एयर क्रैश में खराबी पायी गई थी और यह अभी तक संदिग्ध है यहां तक कि इथोपियन एयरलाइन्स क्रैश में भी ऐसा ही हुआ.

लायन एयर क्रैश के बाद बोईंग ने पायलट्स को एक एडवाइजरी जारी की थी कि ऐसी स्थिति के साथ कैसे निपटा जाए.

DGCA को बोइंग के साथ करनी चाहिए निर्णायक बात

एयर इंडिया के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जितेन्द्र भार्गव ने कहा कि डीजीसीए को पहले से ही सक्रिय होना चाहिए और बोइंग को बताना चाहिए कि हम कोई जोखिम नहीं उठाएंगे? उन्होंने कहा कि डीजीसीए को बोइंग के साथ निर्णायक बातचीत करनी होगी और उसे बताना होगा कि 16 हफ्तों में दो दुर्घटनाएं हुई हैं तो हमें क्या एहतियात बरतने चाहिए या हम कोई फैसला लें.

आप 0.01 प्रतिशत भी जोखिम नहीं उठा सकते. अगर आपको इसका कारण ना पता हो, तो अन्य यात्रियों को भी जोखिम में क्यों डालना? इसलिए चीन और इथोपियन एयरलाइन्स ने इन विमानों को खड़ा कर दिया है.
जितेन्द्र भार्गव, भूतपूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एयर इंडिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे पता करें विमान का मॉडल?

क्या आप अगली हवाई यात्रा को लेकर परेशान हैं? आप ये कैसे पता लगाएंगे कि जिस विमान में आप उड़ान भरने जा रहे हैं वो बोइंग 737 मैक्स 8 तो नहीं है?

हालांकि, टिकट बुक करते समय यह पता करने का कोई तरीका नहीं है. लेकिन फ्लाइट रडार 24 जैसी एप्लीकेशन्स किसी फ्लाइट के लिए विमान का मॉडल बताती हैं.

फ्लाइट रडार 24 एक ऐसी ऐप है जो आपके यात्री विमान का प्रकार आपको बता सकती है. (फोटो - फ्लाइट रडार 24 स्क्रीनग्रैब)

तो अगर आप इसे लेकर टेंशन में हैं तो आप उड़ान भरने से पहले अपने एयरक्राफ्ट के मॉडल का पता लगा सकते हैं.

DGCA ने लगाया बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ान पर बैन

भारत में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) सभी आशंकाओं को दूर करने और सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभाता है.

DGCA ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. डीजीसीए ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बोइंग ने दुनियाभर में 350 से ज्यादा मैक्स विमान बेचे हैं, जो इसे अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले विमान मॉडलों में से एक बनाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT