Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैसेजिंग ऐप Signal क्यों चर्चा में, इसमें WhatsApp से अलग क्या है?

मैसेजिंग ऐप Signal क्यों चर्चा में, इसमें WhatsApp से अलग क्या है?

माना जा रहा है कि Signal को टेस्ला के CEO एलन मस्क के समर्थन का काफी फायदा हुआ है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
मैसेजिंग ऐप Signal क्यों चर्चा में
i
मैसेजिंग ऐप Signal क्यों चर्चा में
(फोटो: सिग्नल)

advertisement

एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप 'सिग्नल' का कहना है कि उसके नए यूजर्स की संख्या में तेज उछाल आया है. कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि काफी नए यूजर 'सिग्नल' ज्वाइन करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वेरिफिकेशन कोड देरी से पहुंच रहे हैं.

माना जा रहा है कि ‘सिग्नल’ को टेस्ला के CEO एलन मस्क के समर्थन का काफी फायदा हुआ है. मस्क ने ‘वॉट्सऐप’ की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद गुरुवार को ट्वीट कर ‘सिग्नल’ को इस्तेमाल करने के लिए कहा था.

बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की जानकारी को मूल कंपनी फेसबुक के साथ आगे बढ़ाने और प्रोसेस करने के लिए बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप की नई पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'सिग्नल' ऐप से जुड़ी बड़ी बातें

‘सिग्नल’ प्राइवेट मैसेंजर वॉट्सऐप का एक और विकल्प है. इस ऐप को सिग्नल फाउंडेशन ने विकसित किया है.

गैजेट्स नाउ के मुताबिक, ‘वॉट्सऐप’ के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने फेसबुक द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद कंपनी को छोड़ दिया था. इसके बाद एक्टन मॉक्सी मार्लिनस्पाइक के साथ सिग्नल फाउंडेशन बनाने के लिए आगे बढ़े थे.

‘सिग्नल’ मैसेजिंग ऐप लगभग वैसी ही है, जैसी ‘वॉट्सऐप’ शुरुआत में हुआ करती थी, यह बेहतर प्राइवेसी भी देती है.

‘वॉट्सऐप’ आपके डिवाइस से ये डेटा जुटाती है: डिवाइस आईडी, यूजर आईडी, एडवरटाइजिंग डेटा, पसचेज हिस्ट्री, कोर्स लोकेशन, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, डायग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इन्फो, कस्टमर सपोर्ट आदि.

गैजेट्स नाउ के मुताबिक, दूसरी तरफ ‘सिग्नल’ ऐसा कोई डेटा नहीं जुटाती. ‘सिग्नल’ को रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, लेकिन यह ऐप आपके फोन नंबर को आपकी पहचान से नहीं जोड़ती है.

‘सिग्नल’ प्राइवेट मैसेंजर ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. आप ‘सिग्नल’ का इस्तेमाल कर वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. यह पूरी तरह फ्री है. साथ ही इसमें बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ ‘वॉट्सऐप’ जैसे लगभग सभी फीचर्स मौजूद हैं.

अपने फोन पर ‘सिग्नल’ ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको वॉट्सऐप की तरह अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. आप इसमें अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर भी ऐड सकते हैं.

सिग्नल को दुनियाभर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट, प्राइवेसी रिसर्चर, शिक्षाविद और पत्रकार बड़ी संख्या में इस्तेमाल करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT