Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर प्यूरीफायर के साथ आएगा ये हेलमेट, प्रदूषण से मिलेगी छुट्टी

एयर प्यूरीफायर के साथ आएगा ये हेलमेट, प्रदूषण से मिलेगी छुट्टी

इस हेलमेट में और भी स्मार्ट फीचर्स हैं

एस आदित्य
टेक और ऑटो
Updated:
एयर प्यूरीफायर के साथ आएगा ये हेलमेट, प्रदूषण से मिलेगी छुट्टी
i
एयर प्यूरीफायर के साथ आएगा ये हेलमेट, प्रदूषण से मिलेगी छुट्टी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

आने वाले हफ्तों में दिल्ली का प्रदूषण बढ़ने लगेगा और एयर प्यूरीफायर कंपनियों का बिजनेस फिर बढ़ जाएगा. लेकिन ज्यादार लोग फिर ये शिकायत करेंगे कि घर और कार की तरह बाइक के लिए कोई एयर प्यूरीफायर नहीं है, लेकिन अब आपकी ये मुश्किल आसान होने वाली है और मार्केट में जल्द ही ऐसा हेलमेट आने वाला है, जिसमें एयर प्यूरीफायर रहेगा.

दिल्ली के स्टार्टअप Shellios ने एक अनोखा हेलमेट डिजाइन किया है. इस हेलमेट में ऊपर की तरफ एक प्यूरीफायर लगा है. इससे बाइकर्स को उस वक्त फ्रेश हवा मिलेगी जब उनके आसपास धुआं और प्रदूषण होगा. कंपनी के सीईओ ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बताया कि ये प्रोडक्ट मिड नवंबर से मार्केट में आ जाएगा और इसकी कीमत लगभग 2,500 रुपये होगी.

तो जानते हैं कि ये प्यूरीफायर हेलमेट में कैसे काम करेगा?

(फोटो: The Quint)

ये हेलमेट प्यूरीफायर को सपोर्ट करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. धुआं इसके अंदर आता तो है, लेकिन प्यूरीफायर उसे साफ कर देता है ताकि बाइकर्स को फ्रेश एयर मिले.

हेलमेट में लगी इसकी क्लीनिंग यूनिट बैटरी से ऑपरेट होती है. इसमें लगी 2600mAh को माइक्रो USB से चार्ज किया जा सकता है.

(फोटो: The Quint)

इस हेलमेट को कोई ट्रेडीशनल ब्रांड ही बेचेगा ताकि लोग इसकी तकनीक और सेफ्टी पर भरोसा कर सकें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेलमेट में स्मार्ट फीचर भी

इस हेलमेट में ब्लूटूथ और स्मार्ट फीचर भी हैं जो मोबाइल ऐप से कंट्रोल होंगे. इसके जरिए आपको पता चल पाएगा कि कब हेलमट कितना गंदा हो गया और उसे कब साफ करने की जरूरत है. इसके पैनल (लेदर पैडिंग) को आसानी से निकालकर धो सकते हैं.

(फोटो: The Quint)

कपंनी ये भी दावा कर रही है कि सरकार के तय किए सभी मानकों पर हेलमेट खरा उतरता है. ये एक लाइट वेट (1.6Kg) हेलमेट है, जिसे आसानी से पहना जा सकता है.

(फोटो: The Quint)

भारत में एक बड़ा टू व्हीलर मार्केट है और प्रदूषण कम नहीं हो रहा है ऐसे में लोग इस तरह के डिवाइस में पैसे लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai की Santro कार लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर की हर एक बात जानिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Oct 2018,01:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT