Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टाटा मोटर्स ने एक दिन में 100 Tata Safari SUV डिलीवर की

टाटा मोटर्स ने एक दिन में 100 Tata Safari SUV डिलीवर की

Tata Motors: ये SUV बाजार में 6 सीटर और 7 सीटर विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Tata Motors Delivers 100 Units: टाटा मोटर्स ने एक दिन में 100 Tata Safari SUV डिलीवर की
i
Tata Motors Delivers 100 Units: टाटा मोटर्स ने एक दिन में 100 Tata Safari SUV डिलीवर की
(फोटो- टाटा मोटर्स ट्विटर)

advertisement

Tata Motors Delivers 100 Units: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई टाटा सफारी एसयूवी (Tata Safari SUV) ग्राहकों काफी पसंद आ रही है. कंपनी ने दावा किया कि उसने महज 24 घंटे के अंदर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में नई Tata Safari SUV की 100 यूनिट्स डिलिवर की है.

बता दें कंपनी ने इस SUV को 22 फरवरी, 2021 को लॉन्च किया था और अब इसकी डिलिवरी हो रही है. Tata Motors ने इस एसयूवी का निर्माण Land Rover के OMEGARC प्लेटफॉर्म पर किया है. इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की मशहूर एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) के निर्माण में भी किया गया है. लैंडरोवर के D8 प्लेटफॉर्म का बॉडी फ्रेम और चेचिस इस नई Tata Safari SUV को खास बनाता है.

Tata Motors ने इस नई एसयूवी को कुल 6 ट्रिम लेवल में पेश किया है, जिसमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल हैं. ग्राहकों ने सबसे ज्यादा XZA+ ट्रिम का चुनाव किया है. इसके अलावा रॉयल ब्लू और ऑर्कस व्हाइट कलर सबसे ज्यादा पॉप्यूलर हो रहा है. ये SUV बाजार में 6 सीटर और 7 सीटर विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tata Safari SUV: कीमत

टाटा सफारी SUV की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये है. कंपनी ने 6 ट्रिम मॉडल्स के अलावा सफारी का एक एडवेंचर परसोना एडिशन भी पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 20.20 लाख रुपये है. वहीं, XZA+ के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 21.25 लाख रुपये और एडवेंचर वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये है.

Tata Safari SUV: इंजन

कंपनी ने इस एसयूवी को केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इस SUV में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 170hp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT