Honor 7X लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

मार्केट में 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा फोन

क्विंट हिंदी
टेक रिव्यू
Updated:
18:9 डिस्प्ले और डुअल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ऑनर 7X  
i
18:9 डिस्प्ले और डुअल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ऑनर 7X  
(फोटोः Twitter/@Cyro_J)

advertisement

चीनी कंपनी ऑनर ने अपना फ्लैगशिप ऑनर 7 एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 4 जीबी ऑनर 7 एक्स इंडियन मार्केट में 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर की जाएगी.

इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. 

ऑनर के ग्लोबल प्रेसीडेंट जार्ज झाओ ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा-

ऑनर X उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो सीमित बजट में स्मार्टफोन फोन खरीदना चाहते हैं और जिसमें सभी खासियत हो. ऑनर को युवाओं का पसंदीदा ब्रांड बनाना चाहती है. 

झाओ ने कहा-

ऑनर स्मार्टफोन ब्रांड को फिर से पॉपुलर बनाना चाहता है. हम अगले तीन सालों में स्मार्टफोन मार्केट में टॉप 5 ग्लोबल कंपनियों में शामिल होना चाहते हैं और अगले पांच सालों में टॉप 3 में शामिल होना चाहते हैं. कंपनी भारत, तुर्की, एशिया प्रशांत क्षेत्र और मध्य पूर्व में शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड बनना चाहती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खासियत

इस डिवाइस में 5.93 इंच का स्क्रीन और करीब-करीब एज-टू-एज डिस्प्ले है. यह हाथ में पकड़ने पर बेहद हल्का स्मार्टफोन महसूस होता है.

(फोटोः Twitter/@Cyro_J)

इसमें किरिन 659 प्रोसेसर है. इसका एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है, जो व्यूइंग एक्सपिरियंस को बेहतरीन बनाता है. जो लोग गेम खेलना पसंद करते हैं वे इस स्क्रीन को देखकर काफी रोमांचित होंगे.

इसमें 4GB रैम और 3340mAh बैटरी है. दूसरे फोन की तरह ही इसमें ड्यूअल प्राइमरी कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और सेल्फी शूटर है. यह एंड्रायड 7.0 नूगा ओएस पर आधारित है और सामान्य यूएसबी कनेक्टर से चार्ज होता है. इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.

- इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Dec 2017,08:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT