OnePlus 5T लॉन्च, जानिए- क्या हैं फीचर्स और कीमत?

ड्युअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

द क्विंट
टेक रिव्यू
Updated:
वन प्लस ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 5T
i
वन प्लस ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 5T
(फोटोः OnePlus5T)

advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5टी, न्यूयॉर्क में लॉन्च कर दिया है. ये फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. OnePlus 5T के वन प्लस 5 का ही नया वर्जन है. कंपनी ने वनप्लस 5 लॉन्च करने के 5 महीने के भीतर ही अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5टी लॉन्च किया है.

कंपनी ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान OnePlus 5T लॉन्च किया. इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी बेजललैस डिस्प्ले दिया गया है. वनप्लस के इस फोन में टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड एंगल लेंस इस्तेमाल किया है.

OnePlus 5T में क्या है खास?

  • डिस्पलेः फुल ऑप्टिक एमोलेड 6 इंच स्क्रीन
  • रिजॉल्यूशनः 1080x2160 पिक्सल
  • कैमराः रियर ड्युअल कैमरा (मेन 16 मेगापिक्सेल, सेकेंडरी 20 मेगापिक्सेल), फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल
  • सीपीयूः स्नैपड्रैगन 835 क्वालकॉम प्रोसेसर (ऑक्टाकोर, 10nm, अप टू 2.45 GHz)
  • मेमोरीः 64 GB/128 GB स्टोरेज
  • रैमः 6 GB /8 GB RAM
  • ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 7.1.1 नौगा
  • बैटरीः 3300 mAh

वनप्लस के इस लेटेस्ट प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस में 8जीबी, 'फेस लॉक' फीचर, हाई रिजॉल्यूशन, 18.9 डिस्पले की फीचर भी हैं. फोन का कैमरा कम रोशनी में भी शानदार परफॉरर्मेंस देगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कीमत क्या है?

64जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये और 128जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है.

OnePlus के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 नवंबर को होगी, जो अमेजन प्राइम मेंबर के लिए ही होगी. वहीं इस फोन की ओपन सेल 28 नवंबर से शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2017,10:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT