advertisement
एप्पल इंक का इंडिया में असेंबल हुआ फोन आईफोन एसई अब दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के स्टोर्स में मिलेगा. इनमें 16जीबी (20,000 रु), 32 जीबी (27,200 रु) और 128 जीबी (37,200) के हैंडसेट शामिल हैं. इनके बॉक्स पर 'डिजाइन इन कैलिफॉर्निया और असेंबल इन इंडिया' लिखा हुआ है.
कर्नाटक सरकार ने एप्पल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इसके दो महीने बाद मई में सिलिकॉन बेस्ड कंपनी 'द क्यूपर्टिनो' ने कहा था कि बेंगलुरु में कुछ आईफोन एसई का प्रोडक्शन शुरू हो गया है.
पिछले हफ्ते वॉल स्ट्रीट जर्नल के सवांददाता न्यूली पुर्नल ने भी ट्वीट कर बताया था कि इंडिया में असेंबल हुए फोन बेंगलुरु में उपलब्ध हैं.
एप्पल ने 2016 में 2.5 मिलियन फोन भारत में मंगाए थे. अब एप्पल सेल बढ़ाने और लागत कम करने के लिए लोकल मैन्युफैक्चर पर निर्भर होना चाहता है और असेंबलिंग की शुरुआत इस दिशा में एक कदम है.
स्रोत: Bloombergquint
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)