advertisement
एपल के सीईओ टिम कुक कंपनी के नए कैंपस में मंगलवार को पहली बार स्टीव जॉब्स थिएटर में मंच पर दिखेंगे. ये जगह दुनिया की सबसे कीमती टेक्नोलॉजी कंपनी के लिए नए अध्याय का प्रतीक है. ये कार्यक्रम आईफोन के लिए एक नए युग की शुरुआत की तरह है.
पहली बार, एपल की योजना तीन फोनों पर से पर्दा उठाने की है, जिनमें एक ऐसा प्रीमियम मॉडल होगा, जो शायद दुनियाभर की स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर छा जाएगा. ये डिवाइस न सिर्फ ग्राहकों के लिए, बल्कि निवेशकों के लिए भी रोमांचक होंगे.
आईफोन से एपल की बिक्री का करीब दो-तिहाई हिस्सा आता है, जो इसे कंपनी के मुनाफे के लिए अहम बना देता है. इस लॉन्च का मतलब है शानदार हॉलिडे क्वॉर्टर, जिसमें दूसरे एपल प्रोडक्ट्स की बिक्री भी बढ़ेगी.
पूरा बिजनेस इस गैजेट पर टिका है: ये एपल टीवी बॉक्स और जल्द ही आने वाले होमपॉड स्पीकर के लिए रिमोट कंट्रोल का काम करेगा. फिलहाल ये एपल वॉच, आईपैड और मैक से जुड़ा है और सिरी, मैप्स और एपल म्यूजिक जैसी सर्विस देता है.
आईफोन के अलावा, कंपनी एपल वॉच का ऐसा वर्जन भी ला रही है, जो वायरलेस नेटवर्क और अपग्रेडेड एपल टीवी से जुड़ जाएगा. जैसा जून के प्रीव्यू में दिखाया गया था, एपल अपने सभी प्लेटफॉर्म आईओएस, वॉचओएस, मैकओएस और टीवीओएस के लिए अहम सॉफ्टवेयर अपडेट तैयार कर रहा है और मंगलवार को इनमें से कुछ फीचर पेश किए जा सकते हैं.
आइए देखें कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल के लिए सबसे महत्वपूर्ण इस इवेंट से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं:
एपल तीन आईफोन्स से पर्दा उठाने की योजना बना रहा है, जिनमें दो आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के अपग्रेड हैं. इन्हें आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस कहा जाएगा, साथ ही एक प्रीमियम मॉडल पेश किया जाएगा, जिसे आईफोन एक्स कहा जा रहा है. तो क्या खास हो सकता है इस डिवाइस में:
इसमें कई ऐसे अपग्रेड आ सकते हैं जो काफी हद तक आईफोन पर इसकी निर्भरता कम कर देगा.
2015 के बाद ये पहला अपडेट होगा जिसमें ऐसे फीचर हो सकते हैं.
12 सितंबर के इवेंट में आईफोन, एपल वॉच और एपल टीवी के अलावा कंपनी जून में लॉन्च हुए होमपोड और आईमैक के हाई-एंड वर्जन आईमैक प्रो के बारे में भी कुछ नए खुलासे कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)