Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या Apple CEO खरीदेंगे JIO सिम, कुक निकले ‘फ्री सेवा’ के जबरा फैन

क्या Apple CEO खरीदेंगे JIO सिम, कुक निकले ‘फ्री सेवा’ के जबरा फैन

अब नए एप्पल फोन को लेने पर आपको मिलेगी एक साल तक फ्री सर्विस

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
एप्पल सीईओ टिम कुक (फोटो: एपी)
i
एप्पल सीईओ टिम कुक (फोटो: एपी)
null

advertisement

रिलायंस जियो के फैन केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैल चुके हैं. और विदेशों में भी कोई ऐसे-वैसे फैन नहीं बाकायदा हाई प्रोफाइल लोग.

मशहूर कंपनी ऐप्पल के सीईओ टिम कुक, जियो को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने जियो को भारत में इंटरनेट प्रसार के लिए एक बड़ा कदम बताया है.

ऐप्पल की ग्रोथ को बढ़ाएगा JIO का आईपी बेस्ड नेटवर्क

जियो अपना खुद का आईपी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है. इसके तहत 18 हजार से ज्यादा शहरों और दो लाख गांवो में 4जी नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा.

टिम कुक ने भारत में ऐप्पल के प्रदर्शन को कुछ खास नहीं बताया. हालांकि ऐप्पल ने इस साल 50% की ग्रोथ की है. बतौर, कुक इसकी वजह देश में अच्छा आईपी नेटवर्क नही होना है. लेकिन जियो के आईपी बेस्ड नेटवर्क आने से ये स्थिति काफी हद तक ठीक हो सकती है.

कुक ने ये भी बताया कि ऐप्पल आईफोन के लिए जियो के साथ गठजोड़ भी कर रही है.

एप्पल, रिलायंस से टाईअप करेगा, जिसमें ग्राहकों को आईफोन लेने पर एक साल तक जियो की तरफ से मुफ्त सेवा मिलेगी.

टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार पैदा करने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा के प्रयासों की भी सराहना की.

कुक, ऐप्पल की चौथी तिमाही के आंकड़ों को सार्वजनिक किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Oct 2016,11:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT